जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को महादेव बेटिंग एप मामले का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आरोपी को भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय के आग्रह पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर की गई
दरअसल, आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महादेव सट्टेबाजी एप के मुख्य प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर को मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर की गई, जिसे प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के अनुरोध पर जारी किया गया था। इसी के साथ अब चंद्राकार को जल्द से जल्द भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है।
गौरतलब, रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद, पिछले साल के अंत में दुबई में चंद्राकर और एप के एक अन्य प्रमोटर रवि उप्पल को हिरासत में लिया था। सूत्रों ने बताया कि अब गिरफ्तार होने के बाद चंद्राकर को अगले कुछ दिनों में या तो प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा या भारत भेज दिया जाएगा।
ये है आरोप
ईडी ने आरोप लगाया है कि महादेव ऑनलाइन बुक (एमओबी) गेमिंग और सट्टेबाजी एप में उसकी जांच से छत्तीसगढ़ के विभिन्न उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों की भागीदारी सामने आई है। चंद्राकर और उप्पल भी यहां से ही हैं। संघीय एजेंसी के अनुसार, महादेव ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी एप्लिकेशन एक प्रमुख सिंडिकेट है जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को सक्षम करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्मों की व्यवस्था करता है।