Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

नंगला सड़क निर्माण में हो रहा ‘महाखेल’

  • चौड़ीकरण के लिए खोदी जा रही सड़क में भर रहे मिट्टी, सड़क निर्माण की जांच करने वाला कोई नहीं

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: पहले की नंगला रोड सड़क का निर्माण करीब एक दशक के इंतजार के बाद हो रहा है। मगर उसमें भी ठेकेदार द्वारा खेल किया जा रहा है। चौड़ीकरण के खोदी जा रही सड़क में रोड़ी और मिट्टी भरने का काम किया जा रहा है।

जबकि नियमानुसार यहां रोड़ी के साथ कोरसेंट या डस्ट भरना चाहिए। जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि चौड़ी होने वाली सड़क कितने दिन चलेगी। मगर अफसोस की बात यह है कि सड़क निर्माण कार्य की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

नंगला रोड सरधना से जीतपुर गांव तक करीब बीस किलो मीटर का टुकड़ा है। यह मार्ग करीब एक दशक से क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था। सालों से क्षेत्र के लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जैसे-तैसे सुनवाई हुई तो सड़क चौड़ीकरण के साथ होट मिक्स से बनने का टेंडर पास हो गया। जिससे क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी कि अब इस क्षतिग्रस्त मार्ग से निजात मिल जाएगी।

21 24

मगर लोगों के लंबे इंतजार पर ठेकेदार पानी फेर रहा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए पुराने मार्ग के दोनों ओर खुदाई कराई जा रही है। जिसमें नियमानुसार रोड़ी व कोरसेंट या डस्ट मिलकर भराव होना चाहिए। उसको भी ठोस करने की जरूरत होती है। ताकी सड़क बैठ न जाए। मगर यहां मार्ग पर दोनों ओर रोड़ी में मिट्टी मिलाकर भरी जा रही है।

क्योंकि जंगल में कोई देखने वाला नहीं है तो ठेकेदार की मनमानी चल रही है। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क कितने दिन चल पाएगी। इस पर अफसोस यह है कि सड़क निर्माण कार्य का सुध लेने वाला कोई नहीं है। वर्तमान में सड़क निर्माण के लिए कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img