Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकपसाड़ गोशाला में पसरी अव्यवस्था

कपसाड़ गोशाला में पसरी अव्यवस्था

- Advertisement -
  • लगातार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: कपसाड़ गांव स्थित गोशाला में व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। खुले में बंधे गोवंश लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। कई दिन हुई बारिश के बाद हालत बद से बदतर हो गए हैं। गोशाला में गोवंश तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहे हैं। आरोप है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

तहसील क्षेत्र के कपसाड़ गांव में बड़ी गोशाला बनी हुई है। मगर इस गोशाला में अव्यवस्था पसरी हुई है। खुले में बंधे पशु अनदेखी की भेंट चढ़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खूंखार कुत्ते गोवंशों पर हमला करते हैं। घायल गोवंश तड़त तड़पकर दम तोड़ देते हैं। गोशाला में व्यवस्था को लेकर कई बार हंगामे प्रदर्शन हो चुके हैं। इसके बाद भी हालात सुधरने को तैयार नहीं हैं।

22 21

पिछले कई दिन से हो रही बारिश के कारण हालत बद से बदतर हो गई है। गोवंश कीचड़ में रहने को मजबूर हैं। आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारी आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं करते हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने फिर से गोशाला के फोटो सोशल मीडिया पर डालकर प्रशासन से व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

भैंस मरी, जहरखुरानी गैंग के सदस्य को भेजा जेल

दो दिन पूर्व छुछाई में पकड़े गए जहरखुरानी गिरोह के सदस्य को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। जबकि ठेकेदार की तलाश जारी है। जिस भैंस को जहर दिया गया उसकी भी मौत हो गई है। शुक्रवार दोपहर छुछाई निवासी ओमपाल पुत्र राजपाल के घेर में जहरखुरानी गिरोह के सदस्य अमन पुत्र महेश निवासी मवाना को ग्रामीणों ने भैंस को रोटियों में जहर देते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था।

जिसको पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ललियाना निवासी खालिद पुत्र हनीफ मुर्दा मवेशी ठेकेदार है। वह मवाना में ही रहता है। खालिद ने उसे धागा लिपटी पांच रोटियां और एक हजार रुपये बतौर मजदूरी देते हुए कहा कि यह रोटियां किसी गांव में किसान के पशुओं को खिला देना। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।

जबकि आरोपी ठेकेदार की तलाश में पुलिस ने मवाना में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नही आया। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि तलाश जारी है। आरोपी ठेकेदार को बख्शा नही जाएगा। उधर, जिस भैंस को आरोपी ने जहर दिया था उसकी भी मौत हो गई। भैंस की मौत से किसान का परिवार दुखी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments