नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने रुझानों में INDIA गठबंधन को काफी पीछे छोड़ दिया है। महायुति गठबंधन 196 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं 78 सीटों पर एमवीए गठबंधन आगे है। वहीं, झारखंड की बात करें तो यहां एनडीए गठबंधन और INDIA ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। यहां 38 सीटों पर एनडीए तो 39 सीटों पर INDIA गठबंधन आगे चल रहा है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर 95 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा। एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरद पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
साथ ही झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर 66.65 फीसदी तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर 68.45 फीसदी मतदान हुआ। राज्य में NDA (भाजपा-एजेएसयू) और INDIA ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच मुकाबला है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1