Saturday, July 12, 2025
- Advertisement -

महेश बाबू के पिता कृष्णा का 80 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, महेश बाबू के पिता और एक्टर कृष्णा का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मंगलवार को शहर के सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में आखिरी सांस ली। हाल ही में महेश बाबू के पिता को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू के पिता को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। एक्टर के परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उन्होंने मंगलवार की सुबह 4 बजे दुनिया को अलविदा कहा।

महेश बाबू के पिता को सांस संबंधी परेशानी हुई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महेश बाबू के पिता कृष्णा के निधन के बाद से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोहराम मच गया है। फैंस के साथ-साथ सितारे और आमजन भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

महेश बाबू के पिता कृष्णा का असली नाम घट्टामनेनी शिवा रामा कृष्णा मूर्ति है। वह अपने करियर के दौरान टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे, इसके साथ ही उन्होंने करीब 350 फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नहीं, महेश बाबू के पिता एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता-निर्देशक भी थे। उन्हें साल 2009 में पद्म-भूषण से सम्मानित किया गया था।

महेश बाबू के पिता कृष्णा से पहले सितंबर में उनकी मां इंदिरा देवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उन्होंने 70 वर्ष की उम्र में हैदराबाद में आखिरी सांस ली थी। दुख की बात तो यह है कि उनसे पहले महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का इसी साल जनवरी में निधन हो गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Opration Sindoor के बाद सेना की नई रणनीति,आतंकियों का जंगलों में ही होगा खात्मा

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय...

Saif Ali Khan: रोनित रॉय का खुलासा, सैफ पर हमले के बाद करीना भी बनीं निशाना

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img