Tuesday, October 15, 2024
- Advertisement -

जानिए, नये कैप्टन से क्यों नाराज हुईं टीना दत्ता?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: छोटे पर्दे का चर्चित रिएलिटी ‘शो बिग बॉस 16’ में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। यह शो दिन ब दिन मजेदार होते जा रहा है। हाल ही में अर्चना गौतम की घर में वापसी हुई है, जिससे उनके चाहने वालों में खुशी की लहर हैं। हालिया एपिसोड में बिग बॉस ने शालीन भनोट को भी एक खास तोहफा दिया। दरअसल, उन्हें ये सजा दी गई थी कि वो कभी घर का कैप्टन नहीं बन पाएंगे। हालांकि अब बिग बॉस ने शालीन से कैप्टन न बनने का बैन हटा दिया है। वहीं आज के एपिसोड में घरवालों को एक टास्क दिया गया, जिसमें साजिद खान को इस टास्क का टूर गाइड बनाया गया।

11 25

इस स्पेशल टास्क के बारे में बिग बॉस ने सभी घरवालों को विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा, जैसे ही ‘स्टैच्यू’ की आवाज आएगी, सभी घरवाले जहां हैं, वहीं रुक जाएंगे। तब साजिद खान किसी भी दो टूरिस्टों को लेकर घर की सैर करवाएंगे। लास्ट में साजिद बतौर गाइड इन दो सदस्यों को एक्टिविटी रुम ले जाएंगे, जहां इन दोनों को किसी भी तीन सदस्य को आपसी सहमती से कैप्टेंसी के रेस से बाहर करना होगा। बता दें कि साजिद खान ने इस टास्क को जीत लिया है और वो घर के नए कैप्टन बन गए हैं। जहां ज्यादातर घरवाले उनके कैप्टन बनने से खुश नजर आए वहीं टीना दत्ता इसका विरोध करती दिखाई दी।

मालूम हो कि इस सीजन बिग बॉस भी खेल रहे हैं। साजिद खान के कैप्टन बनने के बाद ही बिग बॉस ने अपना गेम शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि अब से कैप्टन घर का राजा या रानी होगा। रूम ऑफ 2 में राजा-रानी के खास दोस्त रहेंगे। ये सदस्य कभी नॉमिनेट नहीं होंगे। रूम ऑफ 3 में राजा के शाही कुक रहेंगे।

इन कंटेस्टेंट्स पर भी कभी नॉमिनेशन की तलवार नहीं लटकेगी। वहीं रूम ऑफ 4 और रूम ऑफ 6 में जो कंटेस्टेंट्स रहेंगे, उन पर नॉमिनेशन का खतरा मंडराता रहेगा और उन्हें घर का सारा काम करना होगा। इसके बाद बिग बॉस ने साजिद को ये फैसला लेने को कहा कि वो किस सदस्य को कौन से कमरे में रखना चाहते हैं। साजिद ने रूम ऑफ 2 में अपने सबसे खास दोस्त अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे को रखा।

10 26

रूम ऑफ 3 में निमृत कौर, एमसी स्टेन और सुंबुल तौकीर को रखा। रूम ऑफ 4 में शालीन और टीना और रूम ऑफ 6 में सौंदर्या शर्मा, गौतम विज, अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम को रखा। साजिद का ये फैसला टीना दत्ता को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उन्होंने इसे पीठ में खंजर घोंपना बताया। इस टास्क के पहले तक टीना, साजिद खान को अपना दोस्त मानती थी लेकिन इसके बाद सबकुछ बदल गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bhool Bhulaiya 3: ‘भूल भुलैया 3’के टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ जारी, कल होगा फिल्म का पूरा गाना रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img