Sunday, September 15, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarMuzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में विद्युत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,लाखों रुपए का...

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में विद्युत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,लाखों रुपए का किया जाए जुर्माना

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

मुजफ्फरनगर: जिले में विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सधावली, बेगराजपुर पुरा बिजली घर क्षेत्र में विद्युत चोरी के कई मामलों का पता लगाया गया है, जिनमें उपभोक्ताओं द्वारा अवैध तरीके से बिजली की चोरी की जा रही थी।

मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल के निर्देशन में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी रोकने के लिए एक अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत से संधावली बिजली घर व बेगराजपुर बिजली घर की टीम द्वारा अनेक स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 11 स्थान पर विद्युत चोरी पाई गई।

विद्युत विभाग की टीम ने इन मामलों में कार्रवाई करते हुए 11 उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाया है और उन्हें वैध तरीके से बिजली की आपूर्ति लेने के लिए कहा है। कार्रवाई में कई उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 और 138 बी के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में विद्युत हानियों को रोकने व बकायादरों पर वसूली को लेकर की गई कार्रवाई तीन बिजली घरों,सधावली बेगराजपुर पुरा बिजली घर क्षेत्र में कार्रवाई की गई है, जिसमें मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नरा गंदे नाले के पास वकीलू पुत्र अब्राहीम के खेत में वर्षों से ट्यूबवेल समरसेबल चोरी से चलाया जा रहा था।

मंसूरपुर मिल ओमपाल पुत्र भंवर सिंह धारा 135 विद्युत चोरी की कार्रवाई की गई। जोगिंदर पुत्र नरेंद्र गांव खानपुर, कौसर मियां पुत्र हसन मियां गांव संधवली, अंकुर कुमार पुट हरेंद्र सिंह गांव जड़ौडा, सद्दाम पुत्र मुर्तजा गांव खूबापुर, फरीद पुत्र मंगला गांव खूबापुर, नवीन पुत्र यशपाल गांव खूबापुर, आनंद पुत्र हुकुमचंद गांव खूबापुर, संजीव पुत्र जयकुमा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments