Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsपल्लवपुरम में इनवर्टर बैटरी के गोदाम में भीषण आग, आग पर काबू...

पल्लवपुरम में इनवर्टर बैटरी के गोदाम में भीषण आग, आग पर काबू पाया

- Advertisement -
  • आग को काबू करने के लिए तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची
  • आग में फंसे मजदूर कर्मचारियों को बचाने के लिए मलिक झुलसे
  • हाल में ही लिया था 5 करोड़ रुपए का लोन

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: पल्लवपुरम में बुधवार को इनवर्टर बैटरी और एसी के गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इस कदर फैली की गोदाम के अंदर रखा सामान जल कर राख हो गया। आग में गोदाम मालिक के मालिक बुरी तरह झुलस गया और कर्मचारी एवं मजदूर भी आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी एक टैंकर आनन फानन में मौके पर पहुंच गए और घंटों की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में गोदाम के अंदर खड़ी दो बाइक भी चलकर राख हो गईं। सूचना मिलने पर पल्लवपुरम पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पल्लवपुरम फेज टू के एस मकान संख्या 41 में पवन राठी और विवेक राठी का परिवार रहता है। बताया गया कि पल्लवपुरम में एस 38 में दोनों भाइयों ने इनवर्टर बैटरी और एसी का गोदाम तीन महीने पहले खोला था। बुधवार को करीब 12:15 बजे अचानक से शॉर्ट सर्किट से उसमें आग लग गई। आग के दौरान चार कर्मचारियों और 3 मजदूर काम कर रहे थे। आग ने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया। गोदाम के सामने ही मालिक विवेक और पवन राठी का घर है। विवेक दिल्ली जाने के लिए जैसे बाहर निकला तो उन्हें धुआं दिखाई दिया। मजदूर और कर्मचारियों को बचाने के चक्कर में विवेक के हाथ और चेहरा जल गया।

बड़ी मुश्किल से उसे भी बाहर निकाला। मजदूर और कर्मचारी अंदर फंसे हुए थे। इनके फंसे होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पल्लवपुरम पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची उससे पहले क्षेत्रीय पार्षद विक्रांत ढाका द्वारा टैंकर से आग पर काबू पाने के लिए काम किया जा रहा था। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि अभी दो महीने पहले ही इस काम को शुरू करने के लिए पांच करोड़ का लोन भी लिया गया था। आग से करीब एक करोड़ से ज्यादा के नुकसान की संभावना है।

मजदूर और कर्मचारियों की अटक गई सांस
जिस समय शॉर्ट सर्किट से आग लगी उस समय सेल्स एग्जीक्यूटिव निवासी रोहटा रोड कर्मचारी अंगद, सुदर्शन, अजीत और गजेंद्र काम कर रहे थे। इसके अलावा बुधवार को ही मजदूर बिहार निवासी यूनुस, रुखसार, जावेद भी मजदूरी के लिए काम पर आए थे। सभी लोग आग लगने के दौरान घबरा गए बाहर निकलने पर ही उन्होंने राहत की सांस ली।

मां बेटी का रो-रो कर बुरा हाल
पवन राठी और विवेक राठी दोनों सगे भाई एस- 41 पल्लवपुरम फेज टू में रहते हैं। उनके साथ में उनकी मां कांता और बहन श्वेता भी रहती है। पवन राठी और विवेक राठी दोनों सगे भाई एस- 41 पल्लवपुरम फेज टू में रहते हैं। मकान के सामने ही किराए पर तीन महीने पहले एक मकान लेकर गोदाम बनाया था। जिसमें अभी हाल ही में काम शुरू किया गया था। शॉर्ट सर्किट लगने के कारण आग ने पूरे गोदाम को तहस-नहस कर दिया। आग को देख मां बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है और वहां पर ढाढस देने के लिए आसपास के लोग खड़े रहे, लेकिन उनकी आंखों के आंसू नहीं सूखे।

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने भी दिखाई तत्परता
सोलर पैनल बैटरी इन्वर्टर के गोदाम में लगी आग के दौरान जैसे ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना मिली आनन फानन में तीन गाड़ी मौके पर पहुंच गई और पूरी टीम आग बुझाने के लिए लग गई फायर कर्मियों ने भी आग बुझाने के लिए पूरी तत्परता दिखाई। जिस कारण से आग पर काबू पा लिया गया और आसपास के मकान तक आग नहीं पहुंची।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments