नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। मशरूम एक ऐसी सब्जी है जिसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है। मशरूम से कई चीजें बनती हैं।
अधिकतर लोग मशरूम मसाला खाना पसंद करते है, लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आये है मटर मशरूम जिसका स्वाद मशरूम मसाला से भी कही ज्यादा लाजवाब है। तो आइये बिना देर किये बताते हैं आपको मशरूम मसाला रेसिपी…
मटर मशरूम बनाने की सामग्री
मशरूम– 7-8
मटर– 1/2 कप
टमाटर– 2-3
हरी मिर्च– 2
ताजा क्रीम– 1/2 कप
अदरक– 1 इंच टुकड़ा
जीरा– 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर– 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
हल्दी– 1/4 टी स्पून
कसूरी मेथी– 1 टेबलस्पून
हींग– 1 चुटकी
लौंग– 2-3
दालचीनी– 1 टुकड़ा
हरा धनिया– 3 टेबलस्पून
काली मिर्च– 4-5 दानें
तेल– 3 टेबलस्पून
नमक– स्वादानुसार