- जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विकास कायोें में आपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बृहस्पतिवार की देर रात कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को नहरों की साफ-सफाई रोस्टर के अनुसार और टेल तक पानी पहुंचाने के निदे्रश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बकाया विद्युत होने पर भुगतान की डिमांड कर भागतान करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए सड़कों को गड्ढे मुक्त करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए समस्त योजनाओं में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक लाभ किसानों को दिए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी को गौ आश्रय स्थलों पर नियमित भ्रमण एवं सर्दी के दृष्टिगत समस्त गो आश्रय स्थलों में सभी सुविधा सुलभ कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए एसीएमओ को निर्देश दिए कि जहां पर अभी गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं, वहां पर अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाए।
इसके अलवा दवाइयों की उपलब्धता, एंबुलेंस लाभार्थीपरक योजना से पात्रों को अधिक से अधिक अच्छादित किए जाने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए सामूहिक विवाह, विभिन्न पेंशन और समाज कल्याण की योजनाओं का लाभ पात्र को दिलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य विभागों के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों को गति देते हुए समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले विभागों को कठोर चेतावनी देते हुए विकास कार्यों में तेजी लाते हुए उन्हें समय से पूरा करने के साथ ही कार्यालय में समय से उपस्थित रहने, मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यों में प्रभावी कार्रवाई, खेल मैदान बनाने, लोक निर्माण विभाग को सारी सड़कों का ब्यौरा रखने, ब्लाक बार दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने, आवास में ग्राम वार सूची तैयार करने, अभियान चलाकर राशन कार्ड बनाने, पेंशन संबंधी कार्यों सहित सरकार की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, उन योजनाओं में पात्रों का चयन कर योजनाओं से लाभान्वित किया जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीडीओ शंभू नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, कृषि उप निदेशक डा. शिव कुमार केसरी, एसीएमओ डा. सफल कुमार आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
शासकीय भवनों का निरीक्षण करने के निर्देश
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने समीक्षा बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके अधीनस्थ शासकीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित करें कि कोई भी शासकीय भवन जर्जर या जीर्ण-शीर्ण अवस्था में न हों। अगर कोई भवन जर्जर या जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना घटने से पहले ही उसकी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
37 न्याय पंचायतों में लाभान्वित किए जाएंगे लाभार्थी
विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मंडलायुक्त सहारनपुर के निर्देशानुसार जनपद की 37 न्याय पंचायतों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित जिसमें प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सभी प्रकार की पेंशनों, आयुष्मान कार्ड, सहित विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों का चयन कर उनको योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
जिसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने निर्धारित समय सीमा के अनुसार अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के कैंप आयोजित कर लाभार्थियों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।