नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बारिश के मौसम में गरम- गरम पकौड़े और समोसे खाना सभी पसंद करते है। पकौड़ों के साथ स्पाइसी चटनी मिले जाए तो टेस्ट और भी बढ़ जाता है।
वैसे तो आपने टमाटर, पुदीना, नारियल की बनी चटनी खाई होगी लेकिन शायद ही सीजनल फल जामुन की चटनी खाई हो। अगर नहीं खाई है तो आज हम आपको बताएंगे चटपटी और स्वादिष्ट जामुन की चटनी बनाने की रेसिपी…
जामुन की चटनी बनाने की सामग्री
-
3 कप जामुन
-
2 छोटे चम्मच शहद
-
1 इंच अदरक का तुकड़ा
-
1 बारीक कटी मिर्च
-
¼ चम्म्च काली मिर्च पाउडर
-
धनिया पत्ती बारीक कटी हुई गार्निशिंग के लिए
-
स्वादानुसार नमक