- पितरों की आत्मशांति को हजारों ने किया गंगा में दीपदान
- बैंडबाजों से नवविवाहित जोड़े ने किया गंगा पूजन
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: कार्तिक पूर्णिमा स्नान से पूर्व मखदूमपुर गंगा मेले में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मखदूमपुर गंगास्नान मेले में श्रद्धालुओं का भारी संख्या में पंहुचने का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। ब्लाक क्षेत्र के गांव मखदूमपुर में लगने वाला गंगास्नान मेला जनपद का एक मात्र गंगास्नान मेला है। तीन दिन से गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी था।
रविवार सुबह से ही भैंसा-बुग्गी, टैÑक्टर-ट्रॉलियों, ऊंट गाड़ी, कार व दुपहिया वाहन तथा जुगाड़ आदि में भरकर श्रद्धालु गंगास्नान के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को दिन में नवविवाहित जोड़ों ने बैंडबाजों के साथ परपंरागत तरीके से मां गंगे की पूजा-अर्चना की। गंगा किनारे बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया गया।
भारी पुलिस फोर्स रही तैनात
मेला प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालु की सुरक्षा को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है तथा पुलिस मेले में लगातार गश्त कर रही है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए खास तैराक बुलाये गये हैं। जो 24 घंटे गंगाघाट पर ही तैनात है।
आत्म शांति के लिए किया पिंडदान
शाम को श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर मां गंगे की पूजा-अर्चना की और पूर्वजों की आत्म शांति के लिए पिंडदान व दीपदान किया। गंगा किनारे मेला स्थल पर रविवार देर शाम तक लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालु ने पहुंचकर मां गंगे की पूजा-अर्चना की।
छोटा नजर आया घाट, महिलाओं को हुई परेशानी
जिला पंचायत द्वारा गंगा स्नान के लिए बनाया गया घाट श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए छोटा पड़ता नजर आया। महिलाओं को घाट छोटा होने के कारण पुरुषों के साथ ही नहाना पड़ा। जिससे कारण उन्हे भारी पशानी हुई।
दुकानदारों ने पॉलीथिन में बेचा सामान
गंगा को पॉलीथिन व प्रदूषण से बचाने के जिला पंचायत के तमाम प्रयास रविवार को धराशायी होते नजर आये। दुकानदार लालच के कारण पॉलीथिन में सामान बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। मखदूमपुर गंगा घाट पर प्रसाद बेचने वाले तमाम दुकानदारों ने पॉलीथिन का प्रयोग किया। श्रद्धालुओं ने पॉलीथिन से प्रसाद चढ़ाकर उसके वहीं, फेंक दिया। जिससे गंगा किनारे गंदगी पसर गयी।
पुष्प वर्षा से खुश हुए श्रद्धालु
मखदूमपुर गंगा घाट पर आयोजित पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में रविवार को भाजपा नेता प्रिंस चौधरी द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं के चेहरों पर खुशी नजर आई। मेले में श्रद्धालुओं का कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा मेले में व्यवस्थाएं बेशक न की गई है, लेकिन हेलीकॉप्टर से कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में पहली बार पुष्प वर्षा की गई है।
गंगा मेला सद्भावना और सौहर्द का प्रतीक: मलूक
परीक्षितगढ़: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खरखाली गांधी गंगा घाट पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले का दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री यशवीर चौधरी व बिजनौर सांसद मलूक नागर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व मां गंगा की पूजा-अर्चना कर किया। मुख्य अतिथि सांसद मलूक नागर ने कहा कि मोक्षदयनी गंगा मां में श्रद्धालु पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीप व पिड़दान करते हैं।
उन्होंने श्रद्धालुओं से आपसी भाईचारा बनाने की अपील की। गंगा स्नान मेला सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक है। मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री यशवीर चौधरी ने कहा कि मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यह मेला आस्था का प्रतीक है। मेला आयोजक ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान संजीव धामा ने आए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत कर श्रद्धालुओं से मेले में शांति बनाए रखने की अपील की।
मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं, महिला घाट पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रही। श्रद्धालु गंगा मां में स्नान कर धर्म लाभ उठा रहे हैं। श्रद्धालुओं में मोबाइल सेल्फी लेने का महिला व बच्चों में उत्साह बना हुआ रहा।
ये रहे मौजूद
जिला पंचायत सदस्य डा. विनेश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय जाटव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुंदर चौधरी, ग्राम प्रधान बिन्नू ठेकेदार, गुड्डू प्रधान छुचाई, गौरव चौधरी, अंकित त्यागी, अमित, गुल्लू पधान, पं. हरीश शर्मा, कानूनगो धर्मपाल, सोसाइटी पूर्व चेयरमैन शरद पंवार, संजीव शर्मा आदि रहे।