जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दिसंबर माह में अत्यंत ठंड देखी जाती है। जिसमें की सुबह के समय जनमानस बाहर निकलते से बचते हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदक ठंड की भी परवाह नहीं कर रहे। जिसका नजारा शनिवार को सिटी डाकघर में देखने को मिला। सुबह सुबह ही बड़ी मात्रा में महिलाएं एवं पुरुष अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंच गए। जिससे कि जल्द से जल्द उनका आधार कार्ड बन जाए।
दरअसल आधार बनवाने के लिए पहले टोकन लेना पड़ता है। टोकन मिलने के पश्चात ही आधार संबंधित कार्य होते हैं। इसी वजह से आवेदक सुबह पांच बजे से आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर के बाहर एकत्रित हो जाते हैं। जिस कारण लंबी लाइनें लग जाती है। उसके बाद जब डाक विभाग के कर्मचारी आते हैं तभी आवेदक को टोकन वितरित किए जाते हैं एवं अन्य कार्य शुरू होते हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1