- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दोस्तों के कहने पर बनाई थी रील
- बकराईद को लेकर की गयी थी आपत्तिजनक टिप्पणी
जनवाणी संवाददाता |
बुढ़ाना : एक युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रील बनाना महंगा पड़ गया। युवक द्वारा रील पोस्ट किये जाने के पांच घंटे के भीतर ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी युवक के अनुसार उसने अपने दोस्तों के कहने पर बकराईद को लेकर आपत्तिजनक रील बनायी थी, ताकि उसको बड़ी संख्या में व्यूज मिल सकें।
थानाक्षेत्र बुढाना में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ व आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की गयी थी , जिसमें युवक द्वारा बकराईद को लेकर आपत्तिजनक बातें की गयी थी। युवक द्वारा जैसे ही वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड़ किया गया, तो सोशल मीडिया की सतर्क निगरानी कर रही पुलिस टीम की नजर में यह पोस्ट आ गयी और युवक की तलाश शुरू कर दी। जांच में पाया गया कि आरोपी युवक का नाम हारान पुत्र मीना निवासी ग्राम बड़कता थाना बुढ़ाना है। पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में हारान ने बताया कि उसने अपने दोस्तों के कहने पर यह आपत्तिजनक रील बनायी थी, ताकि उसे बड़ी संख्या में व्यूज मिल सकें, उसे अंदाजा नहीं था कि यह अपराध की श्रेणी में आयेगा। युवक ने पुलिस से माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वायदा किया है। पुलिस द्वारा युवक द्वारा अपनी गलती की माफी मांगते हुए उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वह आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखें तथा एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें तथा जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।