- नौकरी दिलाने के बहाने महिला से एक लाख रुपये भी ठगे
- कोर्ट के आदेश पर महिला समेत चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: नौकरी दिलाने के बहाने नगर की महिला से पति -पत्नी ने न केवल एक लाख रुपये ठग लिए बल्कि आरोपी महिला के सहयोग से उनके दोस्तों ने महिला के साथ दुष्कर्म भी किया।
आरोप है कि महिला की अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी महिला का कई माह का शारारिक शोषण करते रहे। महिला ने आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी थी और उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर कर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार वह नगर में किराये के मकान में रहती है और उसी के पड़ोस में दिल्ली की एक महिला निक्की उर्फ निकेता अपने पति प्रवीण के साथ किराये पर रहती थी।
पीड़िता का निकेता के पास आना जाना था। निकेता का पति नशा मुक्ति केंद्र पर नौकरी करता है। पीड़िता के अनुसार एक दिन निकेता के पति ने उससे कहा कि उसका दोस्त वीरेंद्र उसकी डीडीए में नौकरी लगवा सकता है लेकिन इसके लिए उसे कुछ पैसे देने होंगे।
इसके बाद उसने प्रवीण व निकेता को अपने जेवर बेचकर एक लाख रुपये दे दिए। रुपये मिलने के बाद आरोपी महिला व उसका पति नौकरी के संबंध में बात कराने के बहाने उसे हरियाणा में मुरथल वीरेंद्र व सुमित के पास लेकर गए। महिला का आरोप है कि वहां पर निकेता ने उसे शर्बत में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
जिससे वह अर्द्धबेहोश हो गई। आरोप है कि इसके बाद प्रवीण व उसके दोस्तों ने महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई। आरोप है कि पीड़िता को वीडियो वायारल करने की धमकी देकर आरोपी कई माह से उसका शारीािक शोषण करते आ रहे हैं।
पीड़िता का आरोप है कि इस संबंध में उसने 2 मई को कोतवाली में तथा 11 जून को एसपी से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की।
आरोप है कि आरोपी उसे पचास हजार रुपये लेकर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं तथा फैसला न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है।
आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया था। कोर्ट ने कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में महिला निकेता, उसके पति प्रवीण, वीरेंद्र व सुमित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।