Friday, December 1, 2023
HomeEntertainment Newsमलयालम डायरेक्टर केजी जॉर्ज का ​77 वर्ष की उम्र में निधन

मलयालम डायरेक्टर केजी जॉर्ज का ​77 वर्ष की उम्र में निधन

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मलयालम इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक केजी जॉर्ज का ​निधन हो गया है। केजी जॉर्ज 77 वर्ष के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक केजी जॉर्ज का आज रविवार को कक्कनाड के एक वृद्धाश्रम में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनका स्ट्रोक का इलाज चल रहा था।

34 18

बता दें कि फिल्म निर्देशक केजी जॉर्ज द्वारा निर्देशित आखिरी फिल्म 1998 की इलावनकोट देसम थी। उनकी सबसे प्रमुख फ़िल्में पंचवदिपालम, इराकल, यवनिका, एडम्स रिब और लेखाज डेथ इन ए फ्लैशबैक हैं।

- Advertisement -

Recent Comments