नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। मल्लिका शेरावत ने फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से शानदार कमबैक किया है। एक्ट्रेस आज यानी 24 अक्तूबर को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। अभिनेत्री अपने फैशन सेंस और बोल्ड अंदाज के लिए अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। तो आइए जानते है मल्लिका के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते…
मल्लिका का असली नाम था रीमा लांबा
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का जन्म हरियाणा के एक जाट परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम मुकेश कुमार लांबा है। मल्लिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पापा का मानना था कि वह इंडस्ट्री में जाकर परिवार का नाम खराब कर देंगी। मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है। मल्लिका ने अपना नाम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए बदल दिया था। मल्लिका शेरावत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से फिलोसोफी में डिग्री हासिल की।
इन फिल्मों में किया काम
मल्लिका शेरावत की फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। उनकी खास फिल्मों के नाम हैं- ‘ख्वाहिशें’, ‘बचके रहना रे बाबा’, ‘गुरु’, ‘आप का सुरूर’, ‘वेलकम’, ‘डर्टी पॉलिटिक्स’, ‘जीनत’ जैसी फिल्मों में काम किया है। मल्लिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, अपने प्रशंसकों के साथ वह अपनी बोल्ड तस्वीरें साझा करती हैं
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से किया शानदार कमबैक
मल्लिका शेरावत ने किया ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से किया शानदार कमबैक। मल्लिका शेरावत ने इस फिल्म में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी के साथ काम किया है।
मल्लिका शेरावत हैं करोड़ों की मालकिन
मल्लिका शेरावत करोड़ों की मालकिन हैं। मल्लिका शेरावत की नेट वर्थ लगभग 113 करोड़ रुपये है। खबरों के अनुसार मल्लिका एक फिल्म करने के लिए 30 लाख रुपये फीस लेती हैं। इसके साथ ही वह कई सारे ब्रांड भी एंडोर्स करती हैं।