साउथ की बेहद हॉट, ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस मालविका मोहनन, बहुत जल्दी सिद्धांत चतुर्वेदीे अपोजिट फिल्म ‘युधरा’ में नजर आएंगी। माना जा रहा है कि बॉलीवुड के लिए दोनों की यह जोड़ी एकदम फ्रेश होगी। उनके डैडी के.यू.मोहनन साउथ के जाने माने सिनेमेटोग्राफर हैं जिन्होंने शाहरुख खान की ‘रईस’, ‘डॉन’ और अक्षय कुमार की ‘तलाश’ जैसी नामी फिल्मों के लिए काम किया है।
मालविका मोहनन ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उसके बाद 2013 में सिर्फ 20 साल की उम्र में पहली बार उन्हें मलयालम फिल्म ‘पद््दम पोल’ में काम करने का अवसर मिला। 2019 में मलाविका ने पहली तमिल फिल्म ‘पेट््टा‘ में रजनीकांत के अपोजिट लीड रोल निभाया।
मालविका मोहनन दो साल पहले ‘नेट?िलक्स‘ की एक वेब सीरीज ‘मसाबा मसाबा‘ में नजर आई थीं लेकिन उसके बाद उन्होंने वेब सीरीज से दूरी बना ली। वह अब साउथ के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में अपने कैरियर को लेकर काफी गंभीर हो चुकी है। वह एक के बाद एक ढेर सारी बॉलीवुड फिल्में करना चाहती हैं।