Thursday, October 9, 2025
- Advertisement -

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के अंडरपास से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के अछरोंडा अंडरपास के ऊपर से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बता दें की इटावा गांव जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाले मृतक रजनीश राठी पुत्र सतवीर राठी अपने चचेरे भाई मोहित राठी और शुभम के साथ नोएडा अपनी जेसीबी मशीन की सर्विस करने गया था जहां उसका पार्टनर बिट्टू भी वहां मिला।

दोनों के बीच वहां झगड़ा हुआ तो रजनीश अपने चचेरे भाई मोहित और साथी शुभमके साथ अपनी i20 से वापस लौटने लगा रास्ते में तीनों ने मिलकर खूब शराब पी और जेसीबी ड्राइवर के हाथ मुजफ्फरनगर के लिए रवाना कर दी। जैसे ही तीनों काशी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो नशे की हालत में गाड़ी को एक साइड लगाकर तीनों उसी में लेट गए।

सुबह जब उठे तो वहां रजनीश नहीं था जिसकी तलाश चचेरे भाई मोहित और शुभम ने की पर उसका कोई पता नहीं चला कुछ देर बाद खेत में काम करने आए किसानों ने बताया कि अछरोंडा अंडरपास के नीचे एक डेड बॉडी पड़ी है जहां उसकी पहचान रजनीश के रूप में हुई।

सब की हालत देखकर पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए मृतक के दोनों साथियों और पार्टनर से पूछताछ में जुड़ गई है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pawan Singh: पत्नी से चल रहे विवाद पर बोले पवन सिंह, -“विधायकी के लिए मुझे फंसाया जा रहा है”

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन...

हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मारी, Sucide Note नोट में IPS और...

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: हरियाणा कैडर के 2001 बैच...

Punjab News: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित...
spot_imgspot_img