जनवाणी संवाददाता |
शामली : कैराना के मोहल्ला छडियान में एक टेलर और उसके भाई ने मामूली कहासुनी के बाद 40 वर्षीय युवक के पेट में कैंची घोंपकर हत्या कर दी।
कैराना के मोहल्ला छडियान निवासी शाहिद उर्फ कालू ने मोहल्ले में ही टेलर की दुकान करने वाली हारून और इमरान निवासीगण कायस्तवाडा कैराना को सिलाई के लिए दिए कपड़े थे। समय पर कपड़े तैयार नहीं करने पर शनिवार दोपहर में शाहिद की टेलर के साथ कहासुनी हो गई थी।
जिसके चलते आरोपी टेलर हारून व उसके भाई इमरान ने युवक को पकड़कर मारपीट करते हुए पेट में कैंची घोंप दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।