- जुर्माना लगाकर छोड़ी गाड़ी, कुछ महीने पहले एसडीएम ने सील की थी आरोपी की चक्की
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: सरधना में सरकारी राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को मंडी समिति की टीम ने कालंद रोड पर राशन से भरी गाड़ी पकड़ ली। जिसमें सरकारी कट्टे भी लदे हुए थे। टीम राशन से भरी गाड़ी को मंडी समिति ले आई। सूचना मिलते ही आपूर्ति इंस्पेक्टर भी पहुंच गए। जांच पड़ताल के बाद सिफारिशों का दौर शुरू हुआ तो महज जुर्माना लगाने की कार्रवाई करके गाड़ी को छोड़ दिया गया। कुछ महीने पहले भी एसडीएम ने आरोपी की चक्की को सील किया था।
सरधना में आए दिन राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आ रहा है। बुधवार को मंडी समिति के अधिकारियों को सूचना मिली कि कैंटर में सरकारी राशन कालाबाजारी के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही सहायक सचिव सचिन कुमार टीम लेकर निकल लिए। टीम ने कालंद रोड पर राशन से भरे कैंटर को पकड़ लिया और मंडी समिति ले गई। सूचना मिलने पर आपूर्ति इंस्पेक्टर दिनेश चंद्रा भी पहुंच गए। गाड़ी से तिरपाल उतारी तो देखा कि उसमें सरकारी मुहर लगे कट्टे भी लदे हुए हैं। इतने में सिफारिशों का दौर शुरू हो गया।
कई घंटे खींचतान के बाद मंडी समिति ने 47720 रुपये का जुर्माना लगाकर गाड़ी छोड़ दी। बता दें कि कुछ महीने पहले ही एसडीएम ने आरोपी की चक्की को सील किया था। मगर कुछ समय बाद मामला ठंडा होने के बाद सील फिर से खोल दी गई थी। इस संंबंध में सहायक मंडी सचिव सचिन कुमार का कहना है कि गाड़ी में गेहूं भरा हुआ था। जिस पर 47 हजार 720 रुपेय की रसीद काटी गई है। वहीं आपूर्ति इंस्पेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।