Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

एनएच-58 पर डाक कांवड़ियों का कई किमी लंबा भीषण जाम

  • लाखों कांवड़ियों के कारण वन वे हाइवे पर गाड़ियों के लगे ब्रेक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आस्था का प्रतीक कांवड़ लेने के लिये शनिवार की रात लाखों कांवड़िये हरिद्वार से पवित्र गंगा का जल लेने के लिये जब निकले तो दिल्ली-देहरादून हाइवे पर भीषण जाम लग गया। माना जा रहा है कि 10 किलोमीटर से अधिक का जाम लग गया। जिधर नजर डालो बाइक और चार पहिया वाहन ही दिख रहे थे। हालात यह थे कि बाइकों को रेंगना पड़ रहा था। हाइवे पर मौजूद पुलिसकर्मियों के होने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई थी।

एनएच-58 पर डाक कांवड़ियों का जाम लगना रात नौ बजे से लगना शुरु हो गया था। उस वक्त किसी ने भी नहीं सोचा था कि रात बारह बजे के बाद हालात बिगड़ जाएंगे। हाइवे की एक साइड में हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जाने वाले कांवड़ियों को निकाला जा रहा है जबकि दूसरी तरफ का रास्ता हरिद्वार जाने वालों के लिये रोका गया था।

14 21

उम्मीद के ठीक विपरीत कांवड़ियों की संख्या एकबारगी बढ़ गई और देखते देखते वाहनों की संख्या बेइंतहा बढ़ गई। हर कोई आगे निकलने की होड़ में जाम का कारण बनता चला गया। सुभारती से लेकर मोदीपुरम तक वाहन ही वाहन दिख रहे थे और ट्रैफिक पुलिस के हाथ पैर फूले हुए थे कि आखिर कैसे जाम खुलवाया जाए।

वहीं दिल्ली रोड पर रेपिड के कारण डाक कांवड़ के आने से जाम की स्थिति पैदा हो गई और पुलिस के हाथ पैर फूल गए। एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या काफी बढ़ गई है और यातायात को नियंत्रित करने के लिये स्टाफ लगा हुआ है। रास्ता साफ करवाया जा रहा है।

  • बैरियर तोड़कर कांवड मार्ग में घुसा

चिराग जूनियर चौराहे पर दिल्ली टैक्सी चालक गाड़ी लेकर बैरियर तोड़कर कांवड़ मार्ग पर घुस गया। जब ट्रैफिक पुलिस अवनीश के द्वारा चालक को रोका गया तो उसने गाड़ी भगा ली। जिस टाइम टैक्सी चालक ने गाड़ी भगाई सिपाही गेट पर लटक गया और गाड़ी चालक उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। गाड़ी चालक नशे में धुत है। पुलिस ने गाड़ी चालक को गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया है। थाना लालकुर्ती पुलिस आरोपी को ले गई। बताया जा रहा कि अगर ट्रैफिक पुलिस तत्परता न दिखाता तो दुर्घटना हो सकती थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img