Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeNational NewsNews Click के कई ठिकानों पर छापा, केस दर्ज

News Click के कई ठिकानों पर छापा, केस दर्ज

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने News Click वेबसाइट के कई ठिकानों पर छापा मारा है। एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में रेड मारी है। छापामारी 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ चल रही है। सेल के अधिकारियों ने मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले गई है। इसके अलावा हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया गया है। स्पेशल सेल ने इस मामले में UAPA के तहत केस दर्ज किया है। ये आरोप है कि इस वेबसाइट में चीन की कंपनियों का पैसा लगा है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी मुकदमा दर्ज किया था। साथ-साथ ईडी ने भी कार्रवाई की थी। हाई कोर्ट ने उस वक्त News Click के प्रमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी, लेकिन अब इस मामले में आने वाले वक्त में आरोपी अरेस्ट हो सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, एनडीटीवी के पूर्व प्रबंध संपादक औनिंद्यो चक्रवर्ती, उर्मिलेश और अभिसार शर्मा को आतंकी संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं सांस्कृतिक कार्यकर्ता सोहेल हाशमी के घर पर पुलिस ने छापा मारा।

News Click के सीईओ प्रबीर पुरकायस्थ के घर पर भी पुलिस ने रेड मारी है। साथ ही भाषा सिंह और तीस्ता के घर पर भी छापेमारी चल रही है। वहीं अभी तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।

भाजपा ने कांग्रेस और न्यूज क्लिक पर साधा था निशाना

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अगस्त के महीने में News Click के चीन से संबंध मामले को उठाया था और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस, चीन और न्यूज क्लिक एक ही गर्भनाल का हिस्सा हैं। राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान साफ देखा जा सकता है। चीन के लिए उनका प्यार देखा जा सकता है। वे भारत विरोधी एजेंडा चला रहे थे।

2021 में हमने न्यूज क्लिक के बारे में खुलासा किया था कि विदेशी प्रचार कैसे भारत के खिलाफ हो रहा है। इस भारत विरोधी अभियान में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल उनके समर्थन में आए हैं। चीनी कंपनियां मोगुल नेविल रॉय सिंघम के माध्यम से News Click को फंडिंग कर रही थी, लेकिन उनके सेल्समैन भारत के कुछ लोग थे, जो उनके समर्थन में आए जब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

क्या है न्यूज क्लिक से जुड़ा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि News Click एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसके ऊपर विदेशी फंडिंग का मामला दर्ज हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने चीन का साथ देकर भारत में माहौल खराब करने का आरोप लगाया था। स्पेशल सेल से पहले ईडी भी छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है।

ईडी ने जानकारी दी थी कि News Click को विदेशों से लगभग 38 करोड़ रुपए की फंडिंग हुई थी। जिसके बाद भाजपा ने आरोप लगाया था कि साल 2005 से 2014 के बीच कांग्रेस को भी चीन से बहुत सारा पैसा मिला। इतना ही नहीं द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि News Click को विदेशी फंडिंग से 38 करोड़ मिले थे। यह पैसा कुछ जर्नलिस्ट में शेयर हुआ था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने किया था नोटिस जारी

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बीती 22 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से दायर की गई एक याचिका पर News Click के सीईओ प्रबीर पुरकायस्थ को नोटिस जारी किया था। जिसमें अपने अंतरिम आदेश को हटाने का निर्देश देने की मांग की गई थी। जिसमें जांच एजेंसी को कोई भी जबरदस्ती न करने के लिए कहा गया था।

इन धाराओं में हुआ था मामला दर्ज

इस मीडिया पोर्टल के खिलाफ कार्रवाई होईकोर्ट ने 7 जुलाई 2021 को एक आदेश पारित कर कहा था कि प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। हालांकि, यह भी कहा कि जांच अधिकारी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जांच में सहयोग करना होगा। जस्टिस सौरभ बेनराजी की बेंच ने मामले में पुरकायस्थ से जवाब मांगा था। ईओडब्ल्यू की एफआईआर के मुताबिक, आईपीसी की धारा 406, 420 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

यूएपीए एक्ट के तहत दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

News Click नाम की संस्था से जुड़े कुछ कर्मचारियों/वरिष्ठ पत्रकार के यहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में ये सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा UAPA एक्ट के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई चल रही है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, करीब 30 से 40 पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

News Click पर कार्रवाई के बाद भाजपा का बयान

News Click पर हुई कार्रवाई को लेकर बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि News Click या अन्य किसी एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। देश को तोड़ने के लिए विदेशों से पैसा लेकर यहां काम कर रहे हैं। चीन हमारे देश को आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहता है। वह देश के खिलाफ राष्ट्र विरोधी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है।

खबरों के मुताबिक, News Click के राइटर परंजॉय गुहा ठाकुरता दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों के साथ जाते दिखे। दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर
रही है।

News Click पर कार्रवाई को लेकर अनुराग ठाकुर बोले

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज ओडिशा के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने भुवनेश्वर में News Click से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई पर कहा कि मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। अगर किसी ने कुछ भी गलत किया है, तो सर्च एजेंसियां उनके खिलाफ जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं। दिए गए निर्धारित दिशानिर्दशों के तहत कार्रवाई होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments