Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

पाइप लाइन बिछाने को खोद डाली तमाम सड़कें

  • राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार, कौन जिम्मेदार?

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन योजना के तहत नगर में पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए जल निगम ने लाखों रुपये से बनी सड़कों को खोद दिया गया। सड़कें राहगीरों के लिए आये दिन दुर्घटना का कारण बन रही है। नगर की अधिकांश सड़कें खुदी होने से नगरवासियों को दिक्कतों का दर्द झेलना पड़ रहा है, लेकिन निर्माणाधीन कम्पनी है कि पालिका की बार-बार चेतावनी के बाद भी सड़कों को दुरुस्त करने को तैयार नहीं है।

नगर को पांच जोन में बांटा, पांचों ओवरहैंड टैंकों, 15 नये नलकूप और 138 किमी नई पाइप लाइन बिछेगी। 16 हजार नये कनेक्शन दिये जाने की तैयारी है, लेकिन नगर में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदकर छोड़ देने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। कभी जल निगम तो कभी अंडर लाइन डालने के लिए अन्य विभाग भी सड़कों को खोदकर छोड़ मलबा भी सड़क के किनारे डाल रखा है। इससे वाहन चालक व राहगीर आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

ये सड़कें हैं क्षतिग्रस्त

नगर में में उखाड़ी गई सड़कों में 74 साल पूर्व सुभाष बाजार में बनाई गई सड़क भी शामिल है। साथ ही मिल रोड, रामबाग कालोनी, अशोक विहार, मास्टर कॉलोनी, मोहल्ला तिहाई, मोहल्ला कल्याण सिंह, मेरठ-हस्तिनापुर रोड, मुबारिकपुर रोड, ढिकौली रोड, बुड्ढा पीर, फलावाद रोड आदि कई सड़कें शामिल हैं। बाजार व गलियों की सड़कों को भी उखाड़ दिया है। सीसी रोड व इंटरलॉकिंग सड़कें भी उखाड़ी गई हैं।

जाम, जलभराव की समस्या

नगर में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को उखाड़ने के बाद उसके मलबे को बगल में डाल दिया जाता है। इससे यहां जलभराव की समस्या पैदा हो रही है। चेयरमैन अखिल कौशिक का कहना है कि लोगों की समस्या को देखते हुए संबधित विभाग को लगातार नोटिस जारी किये जा रहे हैं। जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुुआ तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में कपिल चौधरी का कहना है कि पाइपलाइन की टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। टेस्टिंग का कार्य पूरा होने के साथ ही सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img