जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: खनन विभाग की मिली भगत से क्षेत्र में चल रहे मिट्टी खनन पर पुलिस की नजर टेढ़ी हो गई है। पुलिस ने थानाक्षेत्र के जंगल से मिट्टी का अवैध खनन करते हुए कई ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर सीज कर दिया।
जानकारी के मुताबिक इलाके में खनन विभाग की मिली भगत से मिट्टी का खनन होता आ रहा है, लेकिन फिछले कुछ दिनों से माफियाओं और अधिकारियों के बीच तालमेल नहीं बैठने की खबरें आ रही हैं। इसी के चलते खनन बाधित होने लगा है।
बताया गया है कि फलावदा पुलिस ने सूचना के आधार पर खनन पकड़ लिया तथा पकड़े गए सभी ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया।
थाना प्रभारी दिनेश पाल का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था। ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज करने की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि खनन माफिया रात के अंधेरे में धरती का सीना चीर कर मिट्टी का अवैध खनन करते रहे हैं ।