Tuesday, August 26, 2025
- Advertisement -

एमडीए से बदन सिंह बद्दो के मकान के मानचित्र की फाइल गायब

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टॉप अपराधी बदन सिंह बद्दो के आवास की मानचित्र की फाइल मेरठ विकास प्राधिकरण से गायब है। प्राधिकरण के अधिकारी सोमवार को बदन सिंह बद्दो के मकान के मानचित्र की फाइल दिनभर तलाश में लगे रहे, लेकिन फाइल नहीं मिली। पहले तो यही कह दिया गया था कि बदन सिंह बद्दो के मकान का कोई मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया है, लेकिन बाद में फिर से मकान के मानचित्र की फाइलों की तलाश हुई।

क्योंकि बताया गया कि बदन सिंह बद्दो का जहां पर मकान निर्मित है वह मकान तोड़कर पुन: बनाया गया है। इस वजह से इस का मानचित्र प्राधिकरण में दाखिल किया गया था। ऐसा प्राधिकरण के सूत्रों का कहना है, लेकिन फिलहाल बदन सिंह बद्दो के मकान का मानचित्र ढूंढे नहीं मिल रहा है। कहा जा रहा है कि बदन सिंह बद्दो के मकान के मानचित्र की फाइल मेरठ विकास प्राधिकरण से गायब है। गायब करने वाले कौन हैं?

यह बड़ा सवाल है। क्योंकि जहां पुलिस प्रशासन बदन सिंह बद्दो के तमाम ठिकानों की तलाश करा कर उन की छानबीन में जुटा है, वही मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी बद्दो के घर के मानचित्र की फाइल नहीं होना बताकर कैसे पल्ला झाड़ सकते हैं? इस मामले में शासन का गंभीर रुख है। पूर्वाचल के माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के जिस तरह से मकान जमींदोज किए गए हैं, ठीक उसी तरह से ढाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो के मकान को भी जमींदोज करने की तैयारी चल रही है।

इसी को लेकर मानचित्र की तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई एसएसपी अजय साहनी के द्वारा भेजे गए एक पत्र पर चल रही है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बदल सिंह बद्दो टॉप अपराधी है, जो फरार है। उसके मकान का मानचित्र स्वीकृत है या फिर अस्वीकृत? इसके बारे में पूछा गया है।

एमडीए अधिकारियों के पत्र के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही मानचित्र के बारे में पता चलेगा, तभी फरार चल रहे बद्दो के मकान पर जेसीबी लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। मकान किसके नाम पर हैं? कौन इसका वास्तविकत मालिक है, इसकी जानकारी भी तहसील से करायी जा रही है। नगर निगम से भी इसकी जानकारी मांगी गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुग्रीव पर राम कृपा

हनुमान जी श्री राम के पास पहुंचे। वार्तालाप के...

नहीं बनें मन के गुलाम

विचारों के सागर में मन कभी ऊपर उठता है,...

अंतिम संदेश

एक दिन महात्मा बुद्ध ने अपना अंतिम भोजन ग्रहण...

वोट चोरी न कहो इसको

भई, विपक्ष वालों की ये बात ठीक नहीं है।...

Saharanpur News: निर्माणाधीन रेलवे पुल के कार्य में तेज़ी लाने के लिए डीएम से मिले विधायक देवेंद्र निम

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: रामपुर मनिहारान क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे...
spot_imgspot_img