Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsमराठी फिल्म 'हर हर महादेव' हुई हिंदी में रिलीज

मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ हुई हिंदी में रिलीज

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: शरद केलकर की मुख्य भूमिका वाली मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अभिजीत देशपांडे के निर्देशन में बनी यह पैन-इंडिया मराठी फिल्म है, जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था। ‘रामसेतु’ और थैंक गॉड से टक्कर होने के बाद भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत छत्रपति शिवाजी के योद्धाओं की गाथा कहती यह फिल्म अब हिंदी भाषा में ओटीटी प्लेटफार्म पर भी देख सकते हैं।

फिल्म ‘हर हर महादेव’ की बात करें तो इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके प्रमुख सेनानायक रहे बाजी प्रभु देशपांडे की कहानी दिखाई गई है। जिसमें केवल 300 सैनिकों ने दुश्मनों के 12,000 से ज्यादा सैनिकों से मुकाबला कर जंगी जीती थी। जहां इस फिल्म में सुबोध भावे छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार अदा किया है तो वहीं अभिनेता शरद केलकर ने बाजी प्रभु देशपांडे की भूमिका निभाई है। शरद केलकर हिंदी फिल्मों के भी शानदार अभिनेता रहे हैं और इस मराठी फिल्म में भी उनका अभिनय बेहद दमदार है।

फिल्म ‘हर हर महादेव’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मराठी समेत हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज की गई थी और अब अपनी रिलीज के तकरीबन डेढ़ महीने के बाद यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफार्म जी—5 पर रिलीज कर दी गई है। जी स्टूडियोज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से जानकारी साझा करते हुए लिखा गया, 300 पर 15000 “वीर मराठा बाजी प्रभु देशपांडे और उनके निस्वार्थ योद्धाओं की कहानी अब हिंदी में।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments