Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

एक माह पहले शादी, कर ली खुदकुशी

  • मर्चेंट नेवी का जवान कूदा ट्रेन के आगे, बुझा घर का इकलौता चिराग, कोहराम

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: घर का होनहार इकलौता चिराग आखिरकार गृह-क्लेश में बुझ गया। मर्चेंट नेवी का होनहार जवान सत्यम को क्या पता था कि हंसी-खुशी जीवन व्यतीत करते समय आखिरकार वह एक दिन घर की क्लेश के चलते अपने हरे भरे परिवार को छोड़कर चला जाएगा। एक माह पूर्व ही सत्यम की शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से सत्यम डिप्रेशन में चला गया।

जिसके चलते वह परेशान रहने लगा, लेकिन इस जिंदगी से आजिज आ चुके सत्यम ने शुक्रवार रात टेÑन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। परिवार के लोगों को जब इसकी भनक लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुराहाल हो गया। घर का इकलौता चिराग बुझने के कारण माता-पिता गुमशुम हो गए और अपनी तकदीर को बार-बार कोसते हुए नजर आए।

2017 में सत्यम का परिवार रुड़की रोड पर स्थित अक्षरधाम कालोनी में रहने के लिए आया था। सत्यम मर्चेंट नेवी में मुंबई में तैनात था। 29 जनवरी को सत्यम की लवमेरिज हुई थी। सत्यम की पत्नी मेरठ के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। शादी के बाद से दोनों हंसी खुशी जीवन व्यतीत कर रहे थे, लेकिन अचानक उनकी खुशी पर उस समय ग्रहण लग गया। जब सत्यम छुट्टी लेकर आया और वह अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहता था,

10 4

लेकिन आपसी गृह-क्लेश के चलते इस हरे भरे परिवार को नजर लग गई और सत्यम शुक्रवार की रात से अपने घर से लापता हो गया। उसके लापता होने के बाद से परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह सत्यम का शव स्टेशन कर्मचारी ने पड़ा देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तस्दीक कराई तो शव की शिनाख्त सत्यम के रूप में हुई।

सत्यम के पिता अरुण आनंद परतापुर की एक कंपनी में कार्यरत है। बताया गया कि सत्यम ने अपनी मर्जी से इस शादी को किया था, लेकिन घर के लोग नाखुश थे, लेकिन घर के लोगों को क्या पता था कि यह चिराग आखिरकार बुझ जाएगा। वहीं, इस संबंध में पल्लवपुरम इंस्पेक्टर राजपाल सिंह का कहना है कि सत्यम ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। प्रथम दृष्टया मामला गृह-क्लेश का लग रहा है। जिसके चलते उसकी मौत का कारण सामने आया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img