Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

जहरीले पदार्थ के सेवन से विवाहिता की मौत

  • मृतक परिजनों ने लगाया ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, तहरीर दी

  • पुलिस ने शव पीएम को भेजा, जांच में जुटी

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: विवाहिता की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। परिजनों ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव थीतकी निवासी शमा परवीन पुत्र अजेदार हुसैन का विवाह गांव के गुलाम रसूल के साथ करीब पंद्रह वर्ष पूर्व हुआ था, उसके दो बच्चे भी हैं। शादी के कुछ साल बाद गुलाम रसूल नौकरी के लिए खादी देश चला गया था। आरोप है कि पति के विदेश चले जाने के बाद से ससुराली विवाहिता को परेशान कर रहे थे आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती।

इतना ही नहीं उसे आत्महत्या के लिए उकसाया जाता था जिसके चलते दो दिन पूर्व जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। बाद में सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने शमा को उपचार के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां पर सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।

मृतक विवाहिता के भाई नदीम हैदर ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाल एचएन सिंह ने बताया कि मृतका के देवर अम्मार, अथर, अमजद और नंद नसीम फातिमा के खिलाफ तहरीर दी गई है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Diljit Dosanjh: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पर मचा बवाल, FWICE ने अमित शाह को लिखा पत्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

काम से पहचान

घटना तब की है जब अब्राहम लिंकन अमेरिका के...

सोनम बनाम सनम और तोताराम

शाम को हवाखोरी के इरादे से बाहर निकला ही...
spot_imgspot_img