जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज गुरूवार को बजाज फोम हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। आग लगने की सूचना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। व्यापारियों ने दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया। वहीं कुछ देर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग की घटना पर काबू पाया। फिलहाल आग से लाखों के अनुमान की सूचना है।
मिली जानकारी के मुताबिक आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग का एक कर्मचारी बेहोश भी हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बजाज फार्महाउस के मालिक विजय गेरा ने बताया कि पिछले सोमवार को उनके भाई अश्वनी गेहरा की मौत हो गई थी, जिसके चलते चार दिन से दुकान बंद थी। गुरुवार को अचानक फॉर्म के गोदाम में आग लग गई।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
1
+1
+1
+1
+1