जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर स्थित भड़ल पुलिस चौकी के पास सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार ममेरे व फुफेरे भाई की मौत हो गयी। मृतक ब्रजपाल उम्र 45 वर्ष पुत्र शोभाराम निवासी रायपुर अटेरना मुज्जफरनगर व रामनाथ उम्र 65 वर्ष पुत्र चरण सिंह निवासी अग्रवाल मंडी टटरी बागपत है। दोनों ममेरे फुफेरे भाई है।
मंगलवार को यह दोना बाईक अटेरना मुज्जफरनगर से बाईक पर सवार होकर टटरी आ रहे थे कि बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी के पास एक ट्रक चालक ने इनकी बाईक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे यह दूर जाकर पड़े और बेहोश हो गए।
सूचना पर यूपी 112 के पुलिसकर्मी इन्हें लेकर सीएचसी बिनौली पहुचे जहॉ पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1