Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Saharanpur News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मौलवी 24 घंटे में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलवी को महज़ 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में पुलिस की तत्परता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

रविवार को एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि सहारनपुर पुलिस महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। ऐसे जघन्य अपराधों में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाता। पुलिस का प्रयास है कि पीड़िताओं को शीघ्र न्याय मिले और अपराधियों के मन में कानून का भय उत्पन्न हो।एसपी सिटी ने बताया कि घटना 26 सितम्बर 2025 को प्रकाश में आई, जब वादी ने कोतवाली सदर बाजार में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि वेद बिहार कॉलोनी निवासी मौलवी अनीस पुत्र अखलाक ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। चिकित्सीय जांच में पीड़िता के गर्भवती होने की पुष्टि भी हुई। इस आधार पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामला गंभीर होने के कारण इसमें बीएनएस की धारा 64(2)एम, 351(3), 65(1) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5जे(2)/6 व 5एल/6 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

एसपी सिटी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में मिशन शक्ति एंटीरोमियो टीम ने दबिश दी और 27 सितम्बर 2025 को आरोपी अनीस को उसके घर वेद बिहार कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दिनेश कुमार, महिला उपनिरीक्षक चंचल कुमारी, महिला कांस्टेबल पूजा व रितु तथा हेड कांस्टेबल चालक जितेन्द्र कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img