Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

एमडीए ने चलाया 14 स्थानों पर बुलडोजर

  • उल्देपुर की सात कॉलोनियों पर चला एमडीए का बुलडोजर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने शनिवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह और प्राधिकरण उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी के आदेश पर आरंभ हुआ यह अभियान हर सप्ताह चलाया जा रहा हैं। अब तक 49 अवैध निर्माणों को एमडीए गिरा चुका हैं।

इस अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को 14 स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनी और दुकानों को गिरा दिया गया। सबसे ज्यादा निर्माण जोन-बी में तोड़े गए, जहां पर एक ही दिन में आठ निर्माणों पर एमडीए ने बुलडोजर चलाया। उल्देपुर से लेकर कंकरखेड़ा और मोदीपुरम तक आठ बड़ी कॉलोनी और अन्य निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। कई स्थानों पर एमडीए की टीम का विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस के सहयोग से एमडीए इंजीनियरों ने ध्वस्तीकरण अभियान को जारी रखा।

03 21

उल्देपुर में सात कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इनमें से एक कॉलोनी शमसुद्दीन की थी, जिसका मुख्य गेट, साइट आफिस और बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। एक साथ सात जेसीबी मशीनों को तोड़फोड़ में यहां पर लगाया गया था, जो दोपहर दो बजे तक अभियान चला। इसके अलावा जोन-ए में राशिद आदि द्वारा 100 फुटा पर रोड पर करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

प्राधिकरण इंजीनियरों ने फोर्स को साथ लेकर कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल, साइट आॅफिस का ध्वस्तीकरण कर दिया। तोड़फोड़ के दौरान जोनल अधिकारी वीके सोनकर, नोडल अधिकारी अर्पित यादव, अवर अभियंता उमाशंकर सिंह व थाना लिसाड़ी गेट की फोर्स मौजूद रही।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img