Monday, April 7, 2025
- Advertisement -

एमडीए ने चलाया अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर

  • अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के खिलाफ रहा बड़ा अभियान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने गुरुवार को कई कॉलोनियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिये। यह अभियान अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ा अभियान रहा। पुलिस और मजिस्ट्रेट को साथ लेकर एमडीए के इंजीनियरों ने कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान कुछ जगह पर थोड़ा विरोध भी हुआ, लेकिन एमडीए इंजीनियरों ने तोडफोड़ को जारी रखा।

यह अभियान पिछले दो माह से चलाया जा रहा हैं। अब तक व्यापक स्तर पर अवैध कॉलोनियों को गिराया जा चुका हैं। यह अभियान प्राधिकरण उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। अवैध निर्माणों को लेकर प्राधिकरण उपाध्यक्ष व सचिव ने सख्ती कर दी हैं। सुबह ही एमडीए इंजीनियरों की टीम प्राधिकरण आॅफिस पहुंची। जहां से बुलडोजर व स्टाफ के साथ इंजीनियरों ने मवाना रोड व बिजली बंबा रोड की तरफ कूच किया।

16 22

दोनों टीम अलग-अलग दिशा में गई। गंगानगर थाने से फोर्स ली गई। टीम के साथ मजिस्ट्रेट और पर्याप्त मात्रा में फोर्स मौजूद रही। तब ध्वस्तीकरण का अभियान चला। गंगानगर के मांमेंपुर में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर प्राधिकरण इंजीनियरों ने चलाया। यहां कई अवैध कॉलोनियों का काम किया गया था। टीम में तहसीलदार विपिन मोरल, मनोज सिसौदिया, सर्वेश गुप्ता, महादेव शरण आदि इंजीनियरों की टीम मौजूद रही।

बिजली बंबा बायपास पर स्थित बजौट के जंगल में मोहम्मद जुबेर द्वारा विकसित की गई अवैध कॉलोनी पर एमडीए ने बुलडोजर चलाया। लिसाड़ी रोड पर 35000 मीटर में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। कमाल, अख्तर जमाल की यह कॉलोनी बताई गई है।

नूर नगर, सूर्य शास्त्री कॉलोनी के पास किरण सिंह अवैध निर्र्माण कर मकान का निर्माण किया जा रहा था, जिसे मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों ने गिरा दिया। ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान जोनल अधिकारी वीके सोनकर, अर्पित यादव, अवर अभियंता संजय वशिष्ट, उमाशंकर, धीरज यादव आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Samay Raina: समय रैना हुए गुवाहटी पुलिस के सामने पेश, दर्ज कराया बयान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Job: घर बैठे मोबाइल से करें बढ़िया कमाई, जानिए पांच आसान तरीके

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img