जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: पल्लवपुरम के अंसल टाउन में अवैध कॉलोनी की मिली जानकारी पर एमडीए की टीम पहुंची। बता दें कि अंसल में एक बिना नक्शे की कॉलोनी बनी हुई है, जिसमें सेल्स ऑफ़िस का निर्माण हुआ है, जिसको तोड़ने के लिए एमडीए की टीम पहुंच गई है।
एमडीए के साथ साथ पललवपुरम पुलिस फोर्स, पीएसी फोर्स के साथ एमडीए के जोनल अधिकारी विमल कुमार सोनकर, नोडल अधिकारी विवेक शर्मा जेई, राकेश पवार मैट, ईश्वर सिंह, हुकम सिंह, जसवीर सिंह, युद्ध पाल, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।