Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerut25 को गंगानगर की जमीन पर कब्जा लेगा एमडीए

25 को गंगानगर की जमीन पर कब्जा लेगा एमडीए

- Advertisement -
  • किसानों और एमडीए के बीच फिर बन सकते है टकराव के हालात, मांगी फोर्स

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण(एमडीए) और किसानों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर फिर से टकराव बन सकता है। प्राधिकरण की तरफ से डीएम दीपक मीणा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी को जमीन पर कब्जा लेने के लिए 25 जून को फोर्स की मांग की गई है । कहा गया है कि गंगा नगर विस्तार योजना के पाकेट क्यू व आर का आंतरिक विकास कार्य प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ किया गया है, परंतु कुछ स्थानीय किसानों ने स्थल पर विकास कार्य कराए जाने का विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते टकराव के हालात पैदा हो सकते हैं।

इसी वजह से फोर्स की मांग की गई है। प्राधिकरण की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा है कि विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं और जिसके चलते आवंटियों को कब्जे भी नहीं दिए जा रहे हैं। इस मामले में एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पर्याप्त पुलिस बल की मांग डीएम से की गई है। कहा गया है कि 25 जून कोजमीन पर कब्जा लेने के लिए पुलिस बल व महिला पुलिस बल उपलब्ध कराई जाए।

23 17

बता दे, पहले भी मेरठ विकास प्राधिकरण इस जमीन पर कब्जा लेने के लिए प्रयास कर चुका है, लेकिन तब भी टकराव के हालात बन गए थे। अब देखना यह है कि मेरठ विकास प्राधिकरण 25 जून को इस जमीन पर कब्जा ले पाता है या फिर नहीं। तीन दिन पहले इसकी जानकारी किसानों को मिल गई थी, जिसके बाद किसानों ने कब्जे का विरोध करने के लिए मीटिंग भी की थी।

किसान जमीन पर कब्जा देने के लिए सहमत नहीं हैं। इसी को लेकर टकराव के हालात पैदा हो सकते हैं। विरोध करने के लिए किसानों की तरफ से बड़ी तादाद में महिलाएं भी मौके पर पहुंच सकती हैं। इसकी जानकारी एमडीए अधिकारियों को लगी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments