Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

कंकरखेड़ा में मेडा टीम का किया विरोध

  • दो घंटे विरोध के बाद मेडा टीम वापस लौटी

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: सरधना रोड पर सोमवार सुबह ड्रीम सिटी कॉलोनी के निकट कृष्णपाल की कालोनी को तोड़ने के लिए मेडा के परिवर्तन दल प्रभारी अधिकारी अर्पित यादव, जेई पवन भारद्वाज, जितेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, राकेश राणा, पवन कुमार, महादेव, ओमपाल यादव पहुंचे। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम चार जेसीबी और तीन थानों की फोर्स लेकर पहुंचे थे। जहां उसे कॉलोनी के बाहर भारतीय किसान दल के कुछ कार्यकर्ता बैठे मिले। अवैध कॉलोनी में घुसकर टीम ने जेसीबी से सड़क को उखाड़ फेंका।

उसके बाद टीम पौहल्ली गांव के निकट अवैध कॉलोनी पर पहुंची और सड़क को जगह-जगह से उखाड़ दिया। उसके बाद टीम वापस सरधना रोड ड्रीम सिटी के पास आदेश फौजी की अवैध कॉलोनी पर पहुंची, लेकिन उसे कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी मिले। जो टेंट लगाकर बैठे थे और कढ़ाई चला रखी थी। मेडा प्रवर्तन दल प्रभारी अधिकारी अर्पित यादव अपने साथ मेडा विभाग के लोगों और पुलिस पर लेकर पैदल चल रहे भंडारे के अंदर से निकलते हुए कॉलोनी के अंदर पहुंचे। उनके पहुंचने पर जिन लोगों ने उस कॉलोनी में प्लॉट खरीद रखे थे। उनके परिवार की महिलाएं और अन्य लोगों ने मेडा के लोगों को घेर लिया

और उनसे कहा हम किसी हाल में अपने मकानों और खाली पड़े प्लटो पर जेसीबी नहीं चलने देंगे। भाजपा नेता अनिल चौधरी ने मेडा अधिकारी अर्पित यादव से कहा कि आप अवैध कॉलोनी में बिकने वाले प्लॉट की रजिस्ट्री बंद करा दीजिए। उसके बाद कोई भी प्लॉट नहीं खरीदेगा। जहां पर रजिस्ट्री होती है, वहां पर एक बड़ा बोर्ड लगा दीजिए। जिस पर लिखा हो अवैध कॉलोनी के प्लाट की रजिस्ट्री नहीं होगी, लेकिन किसी हाल में भी अपने मकान में प्लॉट पर जेसीबी नहीं चलने देंगे। काफी देर हंगामा चलता रहा। दो घंटे के बाद टीम वापस लौट गई।

सीएम के आदेश पर भी नालों से नहीं हटा अतिक्रमण

मेरठ: वाह! ये है नगर निगम, यहां के अधिकारियों पर किसी का आदेश नहीं चलता, चाहे प्रभारी मंत्री हो या मुख्यमंत्री। हाल ही में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट करके जल जमाव का सबसे बड़ा कारण नाले नालियों पर अतिक्रमण बताया और जनता से संवाद करके जहां भी अतिक्रमण है उसे हटवाने के आदेश दिए, लेकिन इन आदेशों को भी नगर निगम के अधिकारियों ने जलभराव के पानी में बहा दिया। अब इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
महानगर की पानी की निकासी के लिए छोटे बड़े 300 नाले हैं।

अधिकांश नालों पर जगह- जगह लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। कुछ जगह तो लोगों ने नालों में मलबा भरकर उसे पाटकर उसका अस्तित्व ही खत्म कर दिया। हद तो यह है कि नगर निगम ने बेगमपुल के पास आबू नाले के बड़े हिस्से को पाटकर वहां पार्किंग तो बना दी, लेकिन उसके नीचे से सिल्ट निकालने की उचित व्यवस्था नहीं की, जिस कारण वहां सिल्ट अटी रहती है। पोर्कलेन मशीन भी वहां से सिल्ट निकालने में कामयाब नहीं हो पाती। रौनकपुरा के नाले पर लोगों ने पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर डाला। जिससे उनके नीचे सिल्ट भर रही है, जिससे वहां हल्की सी बारिश में जलभराव हो जाता है।

ईदगाह चौराहे से बागपत गेट जाने वाले नाले को लोगों ने घरों के आगे पूरी तरह पाट दिया, जिससे वहां नाले से सिल्ट नहीं निकल पाती और पूरे मोहल्ले में जलभराव होता है। मनसबिया की पिछली दीवार से सटा नाले को पाटकर सड़क बना दी गई, जिससे वहां जल जमाव की समस्या बनी है। बनियापाड़ा चौकी के सामने से भूमिया का पुल जाने वाले नाले पर लोगों ने लिंटर डाल रखे हैं, जो नाले की सफाई में बाधा बने हैं। रेलवे रोड के नाले पर अतिक्रमण के चलते भटीपुरा, रेलवे रोड पर जलभराव की समस्या गंभीर बनी है।

बुढ़ाना गेट चौराहे से जली कोठी चौराहे तक अनेक स्थानों पर नाले में मलबा भरकर उसका अस्तित्व खत्म कर दिया गया। यहां हल्की बारिश में भी जलभराव हो जाता है। हद तो यह है कि नगर निगम के आगे नाले को मलबा भरकर बंद कर दिया, जिसे नगर निगम के अधिकारियों ने हटवाने की जहमत नहीं की और बारिश होने पर वहां पूरे दिन या पूरी रात जलभराव के बीच से लोगों को गुजरना पड़ता है। नगर निगम के दफ्तर में भी पानी भरा रहता है। हापुड़ रोड चौराहे से लेकर शंभूदास गेट तक दोनों नालों पर अनेक स्थानों पर लोगों ने अतिक्रमण करके लोगों के मुसीबत खड़ी कर दी।

बागपत रोड पर भी नालों पर अतिक्रमण के चलते उनमें सिल्ट भरी रहने से वहां जलभराव की समस्या बनी है। टीपी नगर के नालों पर अतिक्रमण के चलते वहां मामूली बारिश में पानी भर जाता है। उधर, नगर निगम के नगर स्वास्थ्य प्रभारी डा. हरपाल का कहना है कि नालों से अतिक्रमण हटवाने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। सीएम के आदेश पर अमल किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chhattisgarh News: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, डीआरजी की संयुक्त टीम को सफलता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा...

Delhi News: दक्षिणपुरी में एक ही कमरे में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, एसी गैस लीक होने की आशंका

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके...

Latest Job: ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा मौका, 57 पदों पर निकली वैकेंसी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img