Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेरठी पुलिस ने तोड़ी बदमाशों की कमर

मेरठी पुलिस ने तोड़ी बदमाशों की कमर

- Advertisement -
  • आईजी प्रवीण कुमार ने प्रेसवार्ता कर तीन बड़ी घटनाओं का किया खुलासा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आईजी जोन मेरठ द्वारा शहर के परतापुर और सदर क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं व टीपी नगर में चल रही तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने इन आपराधिक घटनाओं अंजाम देने वाले कुल नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूट का कैश और हथियार बरामद किये हैं। मेरठी पुलिस ने आपराधियों की कमर तोड़ते हुए अलग-अलग घटनाओं का खुलाया किया। पुलिस लाइन में आईजी जोन मेरठ प्रवीण कुमार द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई।

जिसमें आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि परतापुर थाना क्षेत्र में मंडी व्यापारी के घर से लाखों की लूट और सदर क्षेत्र में गैस एजेंसी का कैश लूट की घटनाओं का एसओजी और थाना पुलिस ने अनावरण कर सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं, टीपीनगर पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। आईजी प्रवीण कुमार ने घटनाओं का खुलासा करने पर परतापुर व सदर पुलिस को एक-एक लाख रुपया इनाम देने की घोषणा की है।

डिलीवरी मैन ने लुटवाया गैस एजेंसी का 1.25 लाख

आईजी जोन प्रवीण कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र सोफिया स्कूल के नजदीक दो दिसम्बर को पासी इंडेन गैस एजेंसी का 1.25 लाख कैश लूट की घटना का एसओजी टीम और सदर पुलिस द्वारा खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी के कै श लूट की इस घटना की साजिश एजेंसी के कर्मचारी डिलीवरी मैन रिजवान निवासी ढबाई नगर ने रची थी। एजेंसी का सवा लाख कैश दो दिसम्बर को डिलीवरी मैन खुशी राम उर्फ छोटे लाल, गुलाब, सूरज, रिजवान अपने वाहन से लेकर बाम्बे बाजार स्थित एजेंसी के आॅफिस आ रहे थे।

32 1

खुशी राम ने कैश को अपनी मोपेड पर एक थैले में रखा हुआ था। करीब पांच बजे पल्सर सवार दो बदमाशों ने खुशीराम पर फायरिंग कर कैश लूट लिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस और एसओजी ने गोदाम पर काम करने वाले रिजवान डिलीवरी मैन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। रिजवान ने बताया कि उसकी गैस एजेंसी मालिक से अनबन हो गई थी। जिसकी वजह से उसने अपने साथियों आसिफ उर्फ आशीष व आमिर निवासीगण ढबाई नगर को कैश ले जाने के बारे में पूरा प्लॉन बताया।

आसिफ और आमिर रास्ते से उनके पीछे लग गये। आगे खुशीराम कैश लेकर चल रहा था। वहीं रिजवान भी उनके साथ पीछे चल रहा था। प्लॉन के मुताबिक आसिफ और आमिर ने खुशी राम पर फायरिंग कर सवा लाख कैश लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने आसिफ व आमिर व रिजवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक एक लाख कैश, पिस्टल व एक यामाह मोटरसाइकिल बरामद की है।

वेबसाइट देखकर बना ली तमंचा फैक्ट्री

आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि टीपी नगर पुलिस द्वारा पकड़ी गई तमंचा फैक्ट्री में शामिल बदमाश रशीद नगर निवासी नौशाद और समर गार्डन लिसाड़ी गेट निवासी करीमुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आधा दर्जन तमंचे और कारतूस व औजार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। दोनों अभियुक्तों का पहले कोई इतिहास नहीं रहा है, लेकिन इन दोनों ने हथियार बनाने का तरीका सोशल साइट व वेबसाइट से सीखा। इसके बाद वेबसाइट से प्रेरित होकर तमंचा फैक्ट्री बना ली और गुपचुप तरीके से हथियार बनाने लगे।

नशे की लत अय्याशी के चलते पुत्र ने कराई 14 लाख की लूट

तीन दिसम्बर की रात 10 बजे परतापुर क्षेत्र शताब्दीनगर सेक्टर चार सी निवासी योगेश पुत्र गिरीराज मंडी व्यापारी के घर तीन बदमाशों ने व्यापारी व उसके पुत्र नमन और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर 14 लाख रुपये और जेवरात लूट लिए थे। पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए व्यापारी के पुत्र नमन और उसके तीन अन्य साथी चिंटू सैनी, शिवम सैनी, शिवम गिल निवासीगण हवाई पट्टी परतापुर को गिरफ्तार किया है।

31 1

परतापुर पुलिस ने सभी के कब्जे से तेरह लाख 40 हजार कैश और जेवरात बरामद किये हैं। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि मंडी व्यापारी के घर हुई लूट की घटना को उसके पुत्र नमन द्वारा कराया गया था। नमन को नशे और अय्याशी का शौक है। उसने पहले भी घर से कई बार हजारों रुपये चोरी कर चुका था।

ऐसे हुआ लूट का खुलासा

परतापुर पुलिस ने बताया कि जब लूट की घटना हुई तो नमन ने उन्हें कि बदमाशों ने उसे भी मारा है। नमन पैर से लंगड़ाकर चल रहा था। उसने अपनी गर्दन में कपड़ा बांध रखा था। पुलिस ने उससे पूछा तो उसने बताया कि उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की है। इस पर पुलिस ने उसे मेडिकल कराने भेज दिया। पुलिस ने उससे पूछा कि इस घटना में किसका हाथ लग रहा है।

उसने कहा कि एक बार पापा की बुआ के बेटे से उनका झगड़ा हुआ था। शायद उन्होंने यह घटना करवा दी हो। पुलिस ने नमन के पापा यागेश से बात की। उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया। नमन के पिता को कुछ शक अपने बेटे पर हुआ तो उन्होंने पुलिस से कहा कि आप इससे अलग से सख्त अंदाज में पूछताछ करके देखो।

पुलिस ने जब अपने तरीके से पूछताछ की तो नमन ने सच उगल दिया। उसने बताया कि उसने ही अपने दोस्तों को बुलाकर लूट की वारदात को करवाया था। उसने अपने दोस्तों को लूट की धनराशि मेें से तीस प्रतिशत देने को कहा था। मंडी व्यापारी के घर किसानों का रुपया रखा था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments