जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: अभी जहां सास को लेकर दामाद के भागने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं अब सरूरपुर क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां मामी के प्यार में पागल एक भांजा अपने 10 साल से बड़ी मामी को प्रेम जाल में फंसा कर भाग ले गया।
बहला फुसला कर,मामी को ले गया भांजा
इस संबंध में करनावल निवासी मामा ने भांजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसका घर पर आना-जाना था और उसकी पत्नी को भांजा प्रेम जाल में फंसा कर बहका फुसला कर भाग ले गया।
आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पीड़ित ने बताया कि भांजे की उम्र जहां 18 वर्ष है वही पत्नी की उम्र 28 वर्ष है। इस बेमेल प्रेम जोड़े के फरार होने के बाद जहां मामला सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं मामा ने भांजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस से पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है।