जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत अपने विधानसभा क्षेत्र मेरठ कैंट के प्रभातनगर में करन पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम करन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश शर्मा द्वारा मनीषा अहलावत से ध्वजारोहण कराया, फिर सभी ने राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति के नारे लगाते हुए अमर शहीदों को नमन किया।
https://t.co/jGvt1cDIbt@jayantrld @yadavakhilesh @rldmeerut @rld__meerut @samajwadiparty @MediaCellSP
— JANWANI NEWS (@Janwaninews) January 26, 2022
तत्पश्चात निर्मला सिंह व तृप्ता सिंह व अन्य स्कूल प्रशासन द्वारा मनीषा अहलावत का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मनीषा ने अपने उद्बोधन में शहीदों को नमन करते हुए बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया।
सभी से आने वाली 10 फरवरी को देशहित में मतदान करने का निवेदन किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र/छात्राएं, अभिभावक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।