जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: आज मेरठ कैंट विधानसभा-47 से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत को जनसंपर्क अभियान के तहत सैंट जौस चर्च, लालकुर्ती में आयोजित जनसभा में चर्च के पादरी सर चिन्मन द्वारा बुके देकर व चर्च के अन्य लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मनीषा की विजय के लिए चर्च में प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर पादरी सर चिन्मन ने कहा विगत पांच वर्षों में वर्तमान सरकार द्वारा जो ईसाइ विरोधी कार्य हुए हैं और हमारे लोगों को प्रताड़ित किया गया है। हमें इस सरकार को हटाने का प्रण लेकर गठबंधन प्रत्याशी मनीषा को विजयी बनाना है। इस अवसर पर ऐगन्स मैसी, सुमन परवीन, मेडिकल कॉलेज से सोशन, शालू, जैम्स, गुनजन अहलावत, चांदनी, जया, ट्रिजा, मैथ्यूस, निकसन, निशा, संगीता, अकांक्षा आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1