Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

खेलों को फिर बढ़ावा देगा मेरठ कॉलेज

  • पहले भी कॉलेज से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय लेवल के निकल चुके खिलाड़ी
  • कॉलेज में शुरू किया जा रहा है बीपीईएस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ कॉलेज शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्राचीनतम एवं श्रेष्ठ महाविद्यालय है। जहां से अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं। जिनमें प्रवीण कुमार, अन्नूरानी, मनूअत्री, प्रियंका गोस्वामी, छवि सहरावत, पारुल चौधरी, किरण सहदेव, किरण बालियान, रूपल चौधरी एवं ख्याति माथुर आदि नाम प्रमुख है।

शनिवार को कॉलेज में हुई प्रेसवार्ता के दौरान कॉलेज प्राचार्य प्रो. सचिदानन्द शर्मा ने बताया कि इतनी विशाल तथा भव्य खेल उपलब्धियों वाले महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेलों का कोई कोर्स संचालित न होना महाविद्यालय की प्रबंध समिति तथा उन्हें व्यक्तिगत तौर पर चिन्तित करता रहा हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए कॉलेज की प्रबंध समिति द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए सत्र 2022-23 से महाविद्यालय में बीपीईएस (बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम स्ववित्त पोषित योजनागत प्रारंभ करने का फैसला लिया हैं, जो छात्र-छात्राएं खेल एवं शारीरिक शिक्षा में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं।

28 6

उनके भविष्य निर्माण में यह कोर्स महत्वपूर्ण योगदान देगा। इसके लिए महाविद्यालय में उच्च स्तर की फैकल्टी, लाइबे्ररी एवं स्पोर्ट्स की सुविधएं भी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन परिवार का प्रयास रहेगा कि महाविद्यालय में प्रवेशित समस्त छात्र-छात्राएं इस कार्स को पूरा करने के बाद या तो श्रेष्ठ खिलाड़ी बन कर निकले अन्यथा भारत के श्रेष्ठ शारीरिक शिक्षक एवं प्रशिक्षक साबित हो।

भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) के कोआॅर्डिनेटर डा. योगेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त सभी खेल एवं प्रशिक्षण सुविधाएं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क रखी जाती हैं, बीपीईएस पाठ्यक्रम में प्रवेशित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर पाठ्यक्रम के प्रायोगिक भाग में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को निपुणता प्रदान करने के लिए विभिन्न अतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी के रूप में प्रतिभागिता के साथ-साथ उनके आयोजन का व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाएगा।

महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अवैतनिक सचिव डा. ओपी अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के सवार्गीण विकास में कोई कसर नही छोड़ेगा तथा बीपीईएस के जो छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतर विश्वविद्यालयी खेलों के स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

ये सुविधाएं की जाएगी प्रदान

  • एक पूर्ण एथलेटिक्स ट्रैक 400 मीटर
  • एक आउटडोर फुटबॉल मैदान
  • चार आउटडोर वालीबॉल मैदान
  • एक आउटडोर हॉकी मैदान
  • दो आउटडोर लॉन टेनिस मैदान
  • चार आउटडोर कबड्डी मैदान
  • एक इंडोर तरणताल
  • चार इंडोर बैडमिंटन कोर्ट
  • दो टेबिल टेनिस कोर्ट
  • दो क्रिकेट मैदान (पैवेलियन सहित)
  • एयर रायफल एवं एयर पिस्टल शूटिंग रेंज (10 मीटर)
  • मल्टीपरपज जिमनेजियम हॉल (16 जिम स्टेशन)
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img