Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliमेरठ ने दिल्ली और मुजफ्फरनगर ने पानीपत को हराया

मेरठ ने दिल्ली और मुजफ्फरनगर ने पानीपत को हराया

- Advertisement -
  • मेपल्स एकेडमी में सुपर क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन दो मैच

जनवाणी संवाददाता  |

शामली : मेपल्स एकेडमी में सुपर क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच दिल्ली और मेरठ के बीच खेला गया। मेरठ की टीम को 17.4 ओवर में ही दिल्ली की टीम ने लक्ष्य भेद कर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में मुजफ्फर की टीम ने पानीपत को करारी शिकस्त देकर मैच जीत लिया।

दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते 133 रनों पर सिमट गई। दिल्ली की ओर से सर्वाधिक रन दीपांशु ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए। अभिषेक ने 24 गेंदों पर 35 रन बनाए। मेरठ की ओर से सर्वाधिक विकेट अनिकेत ने तीन ओवर में 24 रन देकर चार विकेट और दर्शन ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके।

विपक्ष में बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ की टीम ने लक्ष्य को 17.4 ओवर में ही बना लिया। मेरठ की ओर से सर्वाधिक रन आबिद ने 12 गेंद 24 रन, गौरांश ने 17 गेंद 23 रन और वैभव झा ने 30 गेंदों पर 23 रन नॉट आउट बनाएं। दिल्ली की ओर सर्वाधिक विकेट नमन और तीन ओवर में दो विकेट ही मिल पाए। मैच के मैन आफ दा मैच अनिकेत कोचुना गया। जिनेंने तीन ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके।

दूसरा मैच मुजफ्फरनगर राइडर्स और पानीपत के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर मुजफ्फरनगर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट गंवाकर 216 रनों क लक्ष्य दिया। मुजफ्फरनगर की ओर से अमन ने 50 गेंदों पर सर्वाधिक 58 रन बनाए। राघव ने 36 गेंदों पर 42 रन बनाए।

पानीपत की ओर से गेंदबाजी करते हुए अलौकिक टंडन ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। कार्तिक ने तीन ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिए। विपक्ष उतरी पानीपत की टीम ने बल्लेबाजी 26 ओवर में 158 रनों पर ही सिमट गई। पानीपत की ओर से राघव ने 32 गेंद पर 43 रन और अलौकिक ने 37 गेंद पर 25 रन बनाए।

मुजफ्फरनगर की ओर से देवांश ने पांच ओवर में सर्वाधिक दो विकेट व प्रशांत प्रजापति ने पांच ओवर में एक विकेट लिया। जिसके साथ ही यह मुकाबला मुजफ्फरनगर की टीम ने जीत लिया। इस मैच में मैन आॅफ दा मैन तीन विकेट लेकर 25 रन बनाने वाले अलौकिक टंडन को चुना गया। कोच सन्नी सिंह व एम्पायर निशांत आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments