एसडीएम कार्यालय पर किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास

  • सूचना के बाद तहसील परिसर में मचा हड़कंप
  • दाखिल खारिज के नाम पर पीड़ित किसान से मांगे जा रहे थे पैसे

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: तहसील प्रशासन से क्षुब्ध किसान ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय के समीप पेट्रोल डालकर किसान का आरोप है कि तहसील प्रशासन एक साल पूर्व हुए बनामे का दाखिल खारिज करने को तैयार नहीं है। गुरुवार को फरियाद सुनाने के बाद किसान ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर जान देने की कोशिश की। हालांकि लोगों ने आग लगने से पूर्व किसान को बचा लिया। एसडीएम ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए।

पीड़ित किसान ने दरियापुर निवासी किसान इलम सिंह ने बताया कि तहसील प्रशासन जमीन की दाखिल खारिज करने के लिए एक साल से तहसील के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। तहसील प्रशासन दाखिल खारिज करने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है। पीड़ित ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे नहीं देने पर लेखपाल पिछले एक साल से चक्कर कटा रहा है। आलाधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो रहा।

जिसे क्षुब्ध होकर होकर गुरुवार को उसने तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय के समीप आत्मदाह का प्रयास किया। किसान द्वारा तहसील परिसर में आत्महत्या के प्रयास किए जाने की सूचना के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीएम ने मामले की जांच कर पीड़ित किसान के मामले का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।

तहसील परिसर में किसान कर चुका आत्मदाह

तहसील प्रशासन से क्षुब्ध किसान द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास किया जाने का यह पहला मामला नहीं है। लगभग छह माह पूर्व अलीपुर मोना निवासी किसान ने एसडीएम कार्यालय के समीप तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई थी, लेकिन इसके बाद भी तहसील प्रशासन का किसानों प्रति मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

टूटी सड़क बनवाने के लिए व्यापारियों का धरना-प्रदर्शन

सरधना: नगर में जल निगम द्वारा बिछाई जा रही टंकी की पाइप लाइन लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। पाइप लाइन बिछाने के नाम पर जल निगम के लोगों ने नगर की अधिकांश सड़कों को खोदकर छोड़ दिया है। गंज बाजार में महीनों से खुदी पड़ी सड़क को ठीक नहीं किया तो गुरुवार को व्यापारी सड़क पर उतर आए। व्यापारी बाजार में जाम लगाते हुए धरने पर बैठ गए।

दरअसल, नगर निगम द्वारा सरधना में टंकी की पाइप लाइन बिछाने का काम कराया जा रहा है। पाइप लाइन बिछाने के नाम पर निगम के लोग मनमानी कर रहे हैं। पुरानी लाइन के ऊपर जबरन नई लाइन बिछाई जा रही है। लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा जा रहा है। मगर उनकी मरम्मत नहीं की जा रही है। जिसको लेकर कई बार लोग हंगामा कर चुके हैं। करीब 34 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में 6.80 करोड़ रुपये सड़कों की मरम्मत के नाम पर जारी किए गए हैं। मरम्मत के नाम पर खेल किया जा रहा है।

विरोध से बचने के लिए निगम के लोग रात को सड़कें खोदते हैं। यानी सड़क मरम्मत के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। गंज बाजार में पिछले कई महीने से सड़क खुदी पड़ी है। जिसको लेकर व्यापारी कई बार हंगामा कर चुके हैं। मगर इसके बाद भी जल निगम सड़क दुरुस्त कराने को तैयार नहीं है। खुदी सड़क में यहां रोजाना हादसे हो रहे हैं। सुनवाई नहीं होने से नाराज व्यापारियों का गुरुवरा को गुस्सा फूट पड़ा। सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन के नेतृत्व में व्यापारी सड़क पर उतर आए।

नाराज व्यापारियों ने बाजार में जाम लगा दिया और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे एसडीएम महेश दीक्षित को समस्या से अवगत कराया। बताया कि जैन समाज समेत अन्य समाज की आगामी समय में कई यात्रा निकलनी हैं। ऐसे में यहां से यात्रा निकलना संभव नहीं है। लगातार शिकातय करने के बाद भी प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग की।

समाधान नहीं होने पर व्यापारियों ने बाजार बंद करके जाम लगाने की चेतावनी दी है। वहीं एसडीएम ने जल निगम की टीम को बुलाकर हड़काया। साथ ही जल्द समाधान करने को कहा। इस मौके पर पंकज जैन, अनिल गुप्ता, दीप जैन, पंकज टाली, अजय गौतम, दीपक गुप्ता, रिंकू कुमार, प्रमोद कुमार, ऋषभ जैन, अभिषेक जैन आदि मौजूद रहे।

पेंचवर्क के नाम पर हो रहा मजाक

जल निगम के लोगों द्वारा पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़कें खोदी जा रही है। कई जगह विरोध हुआ तो सड़कों की मरम्मत की गई। मगर उसमें भी खेल किया जा रहा है। किए गए पेंचवर्क भी साथ के साथ उखड़ रहे हैं। जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेंचवर्क के नाम पर कितना बड़ा खेल किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पांच राज्यों में लागू होने जा रहा है सेकुलर सिविल कोड, पढ़िए- पूरी साइड स्टोरी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Bijnor News: सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने पर विचार प्रस्तुत किए

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट...

Bijnor News: अमला नदी में नहाने गए छात्र का शव बरामद

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: नगर के मोहल्ला किला में स्थित...

Uttarakhand News: दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है संस्कृत: धामी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: संस्कृत भारती अखिल भारतीय गोष्ठी में...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here