Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

Meerut News: कांवड़ मार्ग गड्ढामुक्त कर प्रकाश का उचित प्रबंध किया जाए, यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने जारी किए सख्त निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने तक सभी अधिकारी अपने कार्यों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करेंगे। कार्यों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगर किसी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी की लापरवाही के कारण कोई भी कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई तो वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिम्मेदार उच्चाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सभी अधिकारी पूर्व में ही अपने कार्यों की समीक्षा एवं मॉक ड्रिल कर लें। पांच जुलाई को सभी तैयारियो की सेंट्रल मॉक ड्रिल की जायेगी। यह शब्द विकास भवन सभागार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम डॉ. वीके सिंह ने संबंधित अधिकारियों से कहें।

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना सभी की प्राथमिकता है। कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा भी सख्त निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने सिंचाई, आरआरटीएस, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई सहित कांवड़ मार्ग से संबंधित अन्य समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी कांवड़ मार्ग पर पूर्णतया गड्ढामुक्त हो। यह सुनिश्चित किया जायें तथा संबंधित विभागों द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहे। शहर क्षेत्र में समस्त स्ट्रीट लाइट पूर्णतया संचालित रहें। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, जलनिकासी, मोबाइल टायलेट, एंबुलेंस जैसी सेवाएं प्रत्येक कांवड़ मार्ग पर उपलब्ध रहे।

विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान विद्युत सप्लाई निर्बाध रूप से संचालित हो, सभी मार्गों पर विद्युत तारों की ऊंचाई मानक अनुसार हो, कहीं पर भी ढीले तार न हो, खंभे पूरी तरह से पॉलीथिन से कवर हो, कांवड़ मार्गों पर जो विद्युत तार क्रॉस कर रहे हैं, ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित कर ठीक किया जाये तथा क्रॉसिंग प्वाइंट से 200 मीटर पहले चेतावनी बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एडीएम नगर बृजेश सिंह, एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, एडीएम भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, मेडा सचिव आनंद प्रकाश सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कांवड़ शिविर संचालकों के साथ की जाए बैठक

कांवड़ शिविर संचालकों के साथ बैठक कर शिविरों के संबंध में की जा रही व्यवस्था एवं नियमों से अवगत कराया जाये। खाद्य सुरक्षा विभाग शिविर तथा कांवड़ मार्ग पर पडने वाली दुकानों पर रेट लिस्ट, खाद्यान्न की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग द्वारा दुकान एवं शिविर संचालको का शत-प्रतिशत वेरीफिकेशन सुनिश्चित किया जाये। स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक मार्ग पर स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस, बाइक एंबुलेंस, कर्मचारियों की उपलब्धता, निजी अस्पतालों में 10 प्रतिशत बेड रिजर्व तथा कांवड़ के समय समस्त अस्पतालों में नोडल अधिकारी, कर्मचारी की शिफ्टवार ड्यूटी इत्यादि के संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पूरा डाटा उपलब्ध कराये।

नहर, रजवाहा पटरी पर गोताखोर की व्यवस्था

डीएम ने सिंचाई विभाग सहित संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि नहर एवं रजवाहा पटरी मार्ग पर साफ-सफाई, गोताखोर की व्यवस्था, सड़क मरम्मत, झाड़ियों की छंटाई, मोटर बोट की व्यवस्था इत्यादि कार्यों में तेजी लाई जाये। समस्त एसडीएम, सीओ एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्थलीय भ्रमण करते हुये कांवड़ तैयारियों की व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण करें तथा संबंधित को अवगत कराया जाये।

श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं का करें निरीक्षण

डीएम ने कहा कि अधिकारियों से कहा कि वह धार्मिक स्थल का भ्रमण करते हुये श्रद्धालुओं के दृष्टिगत की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। मंदिर कमेटी के साथ बैठक करते हुये आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग तथा मंदिरों के आसपास विद्युत व्यवस्था, पथ प्रकाश, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, साइनेज आदि व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करा लिया जाये।

सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण

कांवड़ यात्रा को लेकर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता गंगा ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने मुख्य गंगा नहर खतौली से लेकर मुरादनगर तक कांवड़ गंगनहर पटरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विकास कुमार, सहायक अभियंता राजेश बाबू समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

रजवाहा पुल का जल्द निर्माण पूरा किया जाए: एडीजी

राइट सलावा माइनर पटरी मार्ग पर गुरुवार को एडीजी मेरठ जोन ने मातहत के साथ भ्रमण करते हुए संबंधित अधिकारियों को पटरी मार्ग की साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए। सलावा राइट माइनर से जौली राइट माइनर रजवाहे की पटरी से होते हुए हरिद्वार मार्ग तक भ्रमण किया। गुरुवार दोपहर एडीजी भानू भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अधिकारियों के साथ सलावा राइट माइनर रजवाहे की पटरी से जौली राइट रजवाहे की पटरी मार्ग पर भ्रमण किया। इस दौरान लाहौरगढ़ गांव में रजवाहे पर हो रहे पुल के निर्माण कार्य में ठेकेदार को गति तेज करने को पुल निर्माण कार्य को पूरा कराने की निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कल्याणपुर, सरूरपुर, करनावल, धनवाली मंदिर से होते हुए पाली तक रजवाहे की पटरी का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी देहात राकेश मिश्रा, सीओ सरधना संजय जायसवाल रोहटा व सरूरपुर पुलिस भी मौजूद रही।

मानक के तहत होगी कांवड़ में डीजे और मोहर्रम में ताजिया की ऊंचाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की रात में प्रदेश के जिलाधिकारी और पुलिस अफसरों के साथ कांवड़ तथा मोहर्रम समेत अन्य त्योहारों को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेरठ, गाजियाबाद और समीपवर्ती जनपदों में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीजे की ऊंचाई तथा संगीत की आवाज मानक के अनुसार रखने के निर्देश दिए। साथ ही, कांवड़ मार्ग में साफ-सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश, चिकित्सा सुविधा और शौचालय सुविधा के दिशा-निर्देश दिए।

बुधवार की रात में वीडियो कांफ्रेंस में मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद, एडीजी भानु भास्कर, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के अलावा अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी 11 जुलाई से 9 अगस्त तक श्रावण मास में कांवड़ यात्रा, श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे पर्व मनाए जाएंगे। इसलिए त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी विभाग और जिला प्रशासन समन्वय कर काम करें। सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के लिए विशेष निर्देश देते हुए कहा कि यह आस्था और अनुशासन का प्रतीक है। मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, शामली के अलावा उत्तराखंड सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए।

उन्होंने कहा कि डीजे, ढोल-ताशे और संगीत की आवाज तय मानकों के अनुसार होनी चाहिए। डीजे, ताजिया और रथ की ऊंचाई भी निर्धारित सीमा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों में हथियारों का प्रदर्शन या धार्मिक प्रतीकों के राजनीतिक इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित पशुओं का प्रवेश रोका जाए। साथ ही, ड्रोन से निगरानी की जाए और सोशल मीडिया पर नजरें रखी जाएं ताकि अफवाहें न फैलाई जा सके। बृहस्पतिवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा से मुख्यमंत्री की वीसी के बारे में जानकारी ली गई। एसएसपी ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर खुले मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे की ऊंचाई के साथ-साथ आवाज निर्धारित डेसीबल में होगी। श्रावण मास में हर सोमवार को शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई तथा ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष बल रहेगा। वेष बदलकर कांवड़ यात्रा में घुÞसपैठ करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी। इसके लिए थाना और चौकी स्तर पर कांवड़ समितियों एवं संघों के साथ मीटिंग कर संवाद किया जाएगा। मोहर्रम के जुलूसों में ताजियो की ऊंचाई भी मानक के अनुसार रहेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here