Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

Meerut News: पहले नशे की गोली दी और फिर ताबड़तोड चाकू से किए वार, ऐसे दिया पत्नी ने पति की मौत को अंजाम, जानिए मेरठ की दिल दहलाने वाली वारदात

जनवाणी ब्यूरो |

मेरठ: बीते मंगलवार को मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी में रहने वाले सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने हत्या कर मौत के घाट उतारा है। हत्या की सूचना पत्नी ने खुद अपनी का मां को दी। जिसके बाद मां ने पुलिस को सूचना दी और महिला व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार लिया।

मृतक सौरभ
मृतक सौरभ

मिली जानकारी के मुताबिक, लंदन से लौटे मृतक सौरभ कुमार पुत्र मुन्ना लाल की बीते 4 मार्च को पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने प्रेमी सहिल शुक्ला संग मिलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, पहले सौरभ को नशा कराया और ​उसके बाद दोनों आरोपियो ने मिलकर शव के टूकड़े कर ड्रम में रख उसपर ​सीमेंट से चिनाई कर दी। जिसके बाद वह अगली सुबह अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी संग शिमला घूमने चली गई।

आरोपी पत्नी
आरोपी पत्नी

जब वह लौटकर आई तब महिला ने अपनी मां को सारी वारदात बताई। जिसके बाद मां ने पुलिस​ में सूचना दी और आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया।

मर्चेंट नेवी में काम किया उसके बाद प्यार के लिए छोड़ दी नौकरी

सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करते थे। लेकिन अपनी पत्नी के प्यार में पड़कर वहां से नौकरी छोड़ दी। जिसके परिजनों ने सौरभ को बेदखल कर दिया। उसके बाद अलक रहने लगे। फिर उन्होंने लंदन का रास्ता अपनाया। जिसके बाद वर्ष 2020 में उनकी वहां के एक मॉल में नौकरी करने लगे थे। इससे पहले वर्ष 2016 में सौरभ का मुस्कान रस्तौगी से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों के पांच साल की बेटी पीहू है, जो कक्षा दो की पढ़ाई कर रही है।

सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहे थे। जबकि उनके पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग घर में रह रहे हैं। वर्ष 2019 से मुस्कान का मोहल्ले में ही शास्त्री की कोठी निवासी युवक साहिल शुक्ला से संबंध हो गए। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ अमेरिका से वापस लौटे।

ऐसे दिया हत्या को अंजाम

सौरभ को पत्नी मुस्कान के साहिल से संबंधों की जानकारी थी। इस कारण कई दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद में 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में पहले बेहोशी की दवा दी। इसके बाद प्रेमी साहिल को घर पर बुला लिया। दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव के छुरे से लगभग 15 टुकड़े कर इन्हें प्लास्टिक ड्रम में भर दिया। इसी ड्रम में ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल बनाकर शव के टुकड़ों को छुपा दिया।

 आरोपी प्रेमी
आरोपी प्रेमी

ड्रम को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने ड्रम में सीमेंट और डस्ट का घोल सूख जाने और उसमें शव के टुकड़े फंस जाने के कारण पहले मजदूरों को बुलाकर ड्रम को तोड़ने का भी प्रयास किया। लेकिन बाद में पूरे ड्रम को ही मोर्चरी भेज दिया।

ड्रम
ड्रम

क्या बोले एसएसपी मेरठ?

SSP Vipin Tada
SSP Vipin Tada

वहीं, एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है। ड्रम में शव डालकर उसे सीमेंट व डस्ट से चिन दिया था। दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: मेरठ जोन की उपविजेता बनी पुलिस की कुश्ती टीम, डीआईजी अजय कुमार साहनी ने टीम को किया सम्मानित 

जनवाणी संवाददाता सहारनपुर: डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय कुमार साहनी ने...

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता  नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता  नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता   किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  । चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img