Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

Meerut News: पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणो ने थाना प्रभारी के खिलाफ गेट पर दिया धरना

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: पुसिल लापरवाही के चलते थाना क्षेत्र के गांव लुकाधडी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बाद से गांव में तनाव है। एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सीओ मवाना ने भी गांव में पहुंचकर जायजा लिया था। वहीं छुब्द्र ग्रामीणो ने पुलिस कार्यवाही पर सवाल करते हुए थाने पर धरना शुरू कर दिया।

35 1

जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर क्षेत्र के ग्राम लुकाधडी निवासी 26 वर्षीय अंकित पुत्र अमरपाल सुबह गांव से ड्यूटी के लिए सोनीपत जा रहा था। उक्त युवक जब गांव के समीप स्थित गंग नहर के समीप अल्टो कार सवार लोगों ने युवक पर गोलीयों से हमला कर दिया। जिसमें युवक 3 तीन गोली लगने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने आनन फानन में युवक को मेरठ मेडिकल भर्ती कराया जहां मेडिकल में डॉक्टर ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। मृतक अभिषेक के भाई ने बताया कि अंकित सोनीपत की कंपनी में वेल्डिंग का कार्य करता है रविवार सुबह कार्य के लिए जा रहा था गांव से बाहर निकला तो पहले से घात लगा कर बैठे अल्टों कार सवार ने अंकित पर गोली बरसा दी।

धरने पर बैठे ग्रामीणो ने पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग

युवक की हत्या के बाद परिजनों के साथ सैकडों ग्रामीण थाने पहुचें और थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे गये। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई। परिजन लगातार दूसरे पक्ष पर हत्या किये जाने की आशंका जता रहे थे। और थाना पुलिस से दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। जिसके चलते रविवार सुबह युवक की हत्या की गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img