- राधना के प्लंबर ने की एसएसपी से शिकायत
- बिचौलिए ने लौटाई रिश्वत की रकम, सीओ को सौंपी जांच
जनवाणी संवाददाता l
किठौर: किठौर सर्किल में खाकी का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है।खरखौदा में एक ग्रामींण के घर खड़ी बाइक में तमंचा रख पुलिस कर्मियों द्वारा उसे हिरासत में लेने के आरोप का मसला सुलझा नही कि गुरुवार को किठौर पुलिस भी राधना के युवक की स्कूटी में तमंचा रखकर उसे उठा ले जाने के आरोपों में घिर गई।
पीड़ित ने पुलिस पर 50 हजार रिश्वत लेकर स्कूटी छोड़ने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है।
राधना निवासी फिरोज पुत्र खालिद ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह प्लंबर का काम करता है। बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे उसने काम से लौटकर अपनी स्कूटी घेर में खड़ी कर दी और औजारों का बैग लेकर घर चला गया।
फिरोज का आरोप है कि रात लगभग 8:40 बजे किठौर पुलिस उसके घर पहुंची और स्कूटी चोरी की बताते हुए उसकी अनुपस्थिति में मम्मी से चाबी ले ली। मम्मी ने कुछ दिन पूर्व एजेंसी से नई स्कूटी खरीदकर लाने की बात बताई।
आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जांच के बहाने स्कूटी के पैरदान में चुपके से तमंचा रख उसकी वीडियोग्राफी की और स्कूटी को तमंचे सहित थाने ले गए। फिरोज का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसकी मम्मी को फिरोज की टांग में गोली मारकर जेल भेजने की धमकी भी दी।
आरोप है कि फिरोज ने गांव के किसी व्यक्ति के जरिये पुलिस से स्कूटी छोड़ने की बात कराई तो पुलिस ने एक लाख रुपए की मांग की। जिसके बाद गुरुवार सुबह 50 हजार रुपए लेकर स्कूटी छोड़ दी फिरोज ने एसएसपी को घेर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाते हुए।
गांव में किसी भी रंजिश से इंकार किया है। फिरोज ने बताया कि वह किसी भी पुलिस कर्मी को व्यक्तिगत नही जानता लेकिन कैमरा फुटेज के माध्यम से सामने आने पर दबिश देने गए पुलिसकर्मियों को पहचान लेगा। उसने शिकायत से क्षुब्ध पुलिसकर्मियों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की आशंका भी जताई है।
सीओ पवन चौधरी का कहना है कि पुलिस द्वारा दबिश देने और स्कूटी छुड़ाने के एवज फिरोज के चाचा व उसके दोस्त द्वारा फिरोज से 50 हजार रुपए लेने की पुष्टि हो गई है। फिरोज को उसके चाचा ने रकम लौटा भी दी है। अभी जांच जारी है।
बता दें कि दो दिन पूर्व खरखौदा के फैंटम पुलिस कर्मियों दिनेश व संतोष ने खंदावली गांव निवासी अंकित त्यागी के घर पर खड़ी बाइक में तमंचा रखकर उसे हिरासत में लिया था।
सीसीटीवी कैमरे से मामला पकड़ में आने पर ग्रामींणों ने आईजी नचिकेता झा से शिकायत की।
एसपी देहात कमलेश बहादुर इसकी जांच कर रहे हैं। एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने आरोपी पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया है।
पुलिस डीबीआर लाई वादी को हड़काया
शाम लगभग 6:30 बजे सीओ पवन चौधरी इंस्पेक्टर किठौर ऋषिपाल सिंह को लेकर राधना पहुंचे जहां उन्होंने कैमरों की फुटेज देख फिरोज से पूछताछ की तत्पश्चात कैमरों की डीबीआर भी कब्जे में ली। फिरोज ने बताया कि इंस्पेक्टर ने उससे स्कूटी में रखे तमंचे के बारे में पूछा। अनभिज्ञता जताने पर हड़काते हुए कहा कि पुलिस आपकी स्कूटी में तमंचा क्यों रखेगी ?
सीओ का कहना है कि फिरोज के घर से पुलिस स्कूटी लाई है। लेकिन स्कूटी तमंचा मिला या नही और स्कूटी को पुलिस कर्मी थाने लाए या नही इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी नही है।