जनवाणी ब्यूरो |
शामली: नगर पालिका परिषद शामली के सभासदों ने शहर में बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा हैं। वहीं वार्ड 16 के सभासद ने जलापूर्ति के लिए नलकूप लगाए जाने की मांग की। शामली नगर पालिका परिषद के वार्ड 12 के सभासद पंकज गुप्ता के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
जिसमें उन्होंने बताया कि शहर के मिल रोड, तालाब रोड, रूई मिल समेत शहर में बंदरों का आतंक है। बंदर बहुत से बच्चों व मोहल्लों पर हमला कर कई बच्चों व महिलाओं को घायल भी कर चुके हैं। 25 से 30 बंदरों का झुंड अचानक हमला करता है और कई बार तो लोगों का घरों से निकलना भी दुर्भर हो रहा है।
लोगों में बंदरों के झुंड से भय व्याप्त है। वहीं तहसीलदार ने नगर पालिका परिषद शामली के अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई के आदेश किए हैं। ज्ञापन देने वालों में मनोज अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, गौरव जैन, धनिस कुमार आदि मौजूद रहे।
उधर, बुधवार को नगर पालिका परिषद के वार्ड 16 के सभासद अनिल कुमार ने अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वार्ड 16 में बढ़ती आबादी को देखते हुए जल आपूर्ति पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है, जिससे वार्ड के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आबादी को दृष्टिगत रखते हुए एक नये नलकूप का निर्माण कराये जाने की मांग की है।