- एसडीएस स्कूल में इंडस टावर कंपनी का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: एसडीएस स्कूल में इंडस टावर लिमिटेड ने सड़क सुरक्षा के प्रति स्कूल के बच्चों को जागरूक करने के लिए जागरूकता की शपथ दिलाई। इस दौरन कम्पनी के द्वारा बाईक, कार व साईकिल पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए। मेरठ-करनाल हाईवे स्थित एसडीएस स्कूल में इंडस टावर लिमिटेड कंपनी की टीम द्वारा सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों को जागरूक करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने एवं बाईक पर हैलमेट तथा कार में सीट बैल्ट लगाकर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बीफोरएस के मंडल अधिकारी विनोद शर्मा ने कहा कि जागरूकता और सावधानी से ही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
इसलिए हम सब माह भर के दौरान अपने आपको व अभिभावकों एवं आम लोगों को यातायात से संबंधित नियमों के बारे में जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत रहना है। जिससे दुर्घटना को रोका जा सके। इंडस टावर के अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही, छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। विकास शर्मा ने बच्चों को सड़क सुरक्षा माह की शपथ दिलाई। इस दौरान बाईक, कार व साईकल पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए।
इस अवसर पर अजय शर्मा, विनोद शर्मा, विकास शर्मा, विशाल बालियान, पंकज चौहान, रविन्द्र कुमार, अक्षय, अंकित, प्रमोद, नरेंद्र, राजेंद्र, मांगा, धर्मेंद्र सहित स्कूल प्रबंधन से श्रीपाल आर्य, डा. लोकेश तोमर, सतीश भटनागर, रविन्द्र मलिक, सुमित चौहान, भुजवीर सिंह, पंकज, दीपक मौजूद रहे।